मांगे पूर्ण हो अन्यथा छात्र आजसू करेगी तालाबंदी: अभिषेक शुक्ला

360° Education Ek Sandesh Live

sunil Verma

75% छात्र-छात्राओं को इंटरनल परीक्षा में फेल कर कुंभकरण की नींद सो रहा है विभाग
रांची : अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) का प्रतिनिधि मंडल रांची विश्वविद्यालय छात्र आजसू के अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में रांची विश्वविद्यालय के कुल सचिव विनोद नारायण से मुलाकात कर उन्हें पीजी इतिहास विभाग के छात्र छात्राओं के समस्या से अवगत गुरूवार को कराया, मौक पर मौजूद रांची विश्वविद्यालय के छात्र आजसू के अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला ने कहा की पीजी इतिहास विभाग मे सत्र 22, 24 के सेमेस्टर 2 की परीक्षा मे 140 छात्र छात्राओं मे से 106छात्र छात्राओं को इनरनल परीक्षा में विभाग द्वारा फेल कर दिया गया है जब की वह सभी छात्र छात्राएं एक्सटर्नल परीक्षा में पास है यह साफ साफ छात्र छात्राओं के प्रति विभाग की उदासीनता को दशार्ता है , दो दिन पूर्व रांची विश्वविद्यालय के कुलपति ने इतिहास विभाग के विभाग अध्यक्ष से बात कर उन्हें रिजल्ट में सुधार संबंधी सुझाव दिए थे लेकिन इतिहास विभाग द्वारा इस मामले में अभी तक कोई भी निर्णय या नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है जिससे छात्र-छात्राएं काफी परेशान और हताश है। आगे अभिषेक शुक्ला ने कहां की अगर सोमवार तक विश्वविद्यालय द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुऐ रिजल्ट मे सुधार और दोषी पदाधिकारी पर कार्रवाई नहीं की गई तो छात्र आजसू चरण वध आंदोलन एवं तालाबंदी के लिए बाध्य होगी। वहीं मौके पर मौजूद रांची विश्वविद्यालय के कुल सचिव श्री विनोद नारायण ने इतिहास विभाग में डॉक्टर काजीवलोचन बात कर उन्हें कहा की निर्धारित समय सीमा के अंदर छात्र छात्राओं के हक में फैसला लिया जाएगा।प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से अभिषेक शुक्ला,बीएस महतो, अमित तिर्की, प्रियांशु शर्मा, मनजीत कुमार, अकाश नयन, विशाल कुमार यादव के अलावा कोई सदस्य मौजूद थे।