मात्स्यिकी विज्ञान महाविद्यालय गुमला में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया

360° Ek Sandesh Live States


Sunil Verma
रांची : राष्ट्रीय एकता दिवस सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती को समर्पित है, जिनकी भारत के राजनीतिक एकीकरण में प्रमुख भूमिका थी। इस दिन को पूरे देश में राष्टÑीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है । मात्स्यिकी विज्ञान महाविद्यालय गुमला में भी राष्ट्रीय एकता दिवस हषोर्लास के साथ को मनाया गया । यह कार्यक्रम राष्टÑीय सेवा योजना के तहत मनाया गया। जिसके अंतर्गत महाविद्यालय सभागार में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती पर उन्हें पुष्पंजाली दी गयी एवं साथ ही साथ सबको राष्ट्रीय कता एवं अक्षुण्णता को बनाए रखने का प्रण दिलवाया गया । इस उपलक्ष पर राष्ट्रीय एकता विषय पर पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय में उपस्थित सभी सत्रों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया क यह प्रतियोगिता डॉ. ओम प्रवेश कुमार रवि की देख-रेख में किया गया । अंत में पोस्टर का मूल्यांकन तीन सदस्यीय जूरी समिति जिसमें महाविद्यालय के सहायक-प्राध्यापक डॉ. श्वेता कुमारी, डॉ. तशोक लेया और डॉ. गुलशन कुमार शामिल थे। उनके द्वारा किया गया एवं परिणाम की घोषणा की गयी । इस प्रतियोगिता के विजेता पायोजा मोहंती , निकिता कुमारी एवं पूजा कुमारी जो प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहें । इसके अलावे शाम 5 से 6 बजे मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। जिसे सबने मिलकर देखा । इस कार्यक्रम में, महाविद्यालय में उपस्थित एन.एस.एस. के सभी स्वयंसेवकों/ विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के सह-अधिष्ठाता डॉ. ए. के. सिंह के दिशा-निर्देश में आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक-प्राध्यापक डॉ. ओम प्रवेश कुमार रवि, डॉ. श्वेता कुमारी, डॉ. गुलशन कुमार, डॉ. प्रशांत जना, डॉ. तशोक लेया, डॉ. वीरन्द्र कुमार सिंह, डॉ. स्टैनजिÞन गावा, डॉ. रोहितास यादव, डॉ. के. एस. विसडम, डॉ. मनमोहन कुमार, डॉ. कस्तूरी चट्टोपाध्याय, संजय नाथ पाठक एवं अन्य सभी कर्मचारीगण उपस्थित थे ।