झारखंड : 12 से अधिक जिलों में पारा पहुंचा 40 के पार, जानिए कब होगी बारिश

States

Ranchi: वैशाख महीने के आगाज से ही गर्मी की तपिश बढ़ने लगी है. फिलहाल झारखंड के लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. राजधानी रांची समेत पूरे राज्य भर में चिलचिलाती धूप और गर्मी से लोग परेशान हैं. मौसम विभाग की मानें तो 16 अप्रैल तक तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होने की संभावनाएं बनी हुई है. यह वृद्धि दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक होगी. 16 अप्रैल के बाद तापमान में विशेष अंतर नहीं देखा जाएगा. हालांकि इस दौरान कुछ इलाकों में हल्के बादल छाए दिखेंगे, जबकि मौसम शुष्क रहेगा. वहीं, 17 अप्रैल से राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान थंडरिंग भी होने की संभावना जताई गई है.

कई इलाके में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग की मानें तो मुख्य रूप से बारिश राज्य के दक्षिणी हिस्से में होने की संभावना हैै. 18 अप्रैल को कुछ हिस्सों में बादल छाए रह सकते है. जबकि 19 अप्रैल को दक्षिणी हिस्से में बारिश के साथ थंडरिंग की संभावना जताई गई है. राज्य के दक्षिणी हिस्से को मानें तो इसमें पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला और सिमडेगा जिला शामिल है. इस दौरान तापमान 40 डिग्री तक भी पहुंच सकता है. मौसम विभाग ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए पहले ही चेतावनी जारी कर दी है. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के करीब एक दर्जन जिलों में पारा 40 के पार पहुंच चुका है. ऐसे में लोगों को सचेत व सतर्क रहने की जरुरत है. हालांकि, पूर्वानुमान की मानें तो 16 अप्रैल तक राजधानी में आंशिक बादल भी छाए रह सकते हैं. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के मुताबिक गर्मी का असर लगातार बढ़ रहा है और दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक बाहर न निकलें तो स्वास्थ्य के लिए अधिक बेहतर होगा.

41 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ेगा तापमान

मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के मध्य क्षेत्रों में जिसमें रांची, बोकारो, रामगढ़, गुमला, हजारीबाग, खूंटी जिला में 16 अप्रैल तक अधिक तापमान 39 से 41 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. दक्षिणी हिस्से जिसमें पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला खरसावां में अधिकतम तापमान 41 से 43 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. उत्तर पश्चिमी हिस्सा जिसमें पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. उत्तर पूर्वी हिस्सा देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड जिले में बढ़ोत्तरी होगी.