मगध संघमित्रा क्षेत्र: 66वा वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह में सुरक्षा पर दिया गया विशेष बल

360° Ek Sandesh Live

कुमार कुलदीप
टंडवा (चतरा):एशिया की सबसे बड़ी कोल परियोजना मगध संघमित्रा में 66वां वार्षिक खान सप्ताह का आयोजन शनिवार को किया गया। इस कार्यक्रम का अध्यक्षता मगध-संघमित्रा क्षेत्र के महाप्रबंधक नृपेंद्र नाथ व संचालन क्षेत्रिय सुरक्षा अधिकारी शंभु नाथ ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद आफताब अहमद ने सुरक्षा ध्वज फहराकर सभी को सुरक्षा की शपथ दिलाए।मुख्य अतिथियों को सर्वप्रथम उन्हे पगड़ी पहनाकर परंपरागत संथाली नृत्य के साथ स्वागत किया गया।इधर विभिन्न प्रकार के यंत्रों द्वारा सीसीएल कर्मियों ने सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए स्टॉल लगाए गए थे जिसको मौजूद अतिथियों द्वारा बारी बारी से निरीक्षण किया और जानकारियां ली।तत्पश्चात इस कार्यक्रम का विधिवत द्वीप प्रज्वलित कर सुभारंभ किया। साथ ही साथ अपने सीसीएल कर्मचारियों द्वारा प्राणों को न्योछावर करने वाले सभी कोयला कामगारों के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया।खान सुरक्षा महानिदेशालय, राँची क्षेत्र के तत्वाधान में मगध-संघमित्रा क्षेत्र अंतर्गत मगध परियोजना में 66वा वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह समारोहपूर्वक मनाया गया।जिसमें 15 दिसंबर 2023 से 24 दिसंबर 2023 तक चलने वाले इस सुरक्षा सप्ताह में मगध परियोजना का निरीक्षण खान सुरक्षा निदेशक आफताब अहमद सह एनटीपीसी चट्टी बारियतु कोयला खनन परियोजना की टीम ने किया।खान सुरक्षा निदेशक और उनकी निरीक्षण दल ने पहले मगध परियोजना के कार्यालय परिसर में स्तिथ वीआईपी गेस्ट हाउस पहुंची जहां पर उन्होंने सुरक्षा सप्ताह में हो रही गतिविधियों का जायज़ा लिया एवं वरिष्ठ अधिकारीयों से कोलांचल क्षेत्र का जायजा लिया।इस कार्यक्रम में सुरक्षा शपथ में इस बात पर जोर दिया गया कि सीसीएल परिवार शून्य क्षति दक्षता प्राप्त करने हेतु हर संभव प्रयास करेगा। इसके बाद सीसीएल म्यूजिकल टीम के द्वारा नाटक,नृत्य, संगीत कर सुरक्षा सुरक्षा के बारे में जानकारी प्रस्तुत किए गए।साथ ही कविता व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से भी कामगारों को सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया।इधर मगध-संघमित्रा क्षेत्र के महाप्रबंधक निपेंद्र नाथ ने सुरक्षा को प्राथमिकता बताते हुए कई अहम बाते कही।उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है।मौजूद मुख्य अथिति आफताब अहमद ने मगध परियोजना की सुरक्षा संबंधित कदमों की प्रशंसा की और कहा कि सुरक्षा संबंधित स्टॉल्स लगाना एवं लोगो को इसकी जानकारी देना मगध परियोजना सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। साथ ही साथ खनन कंपनियों के सुरक्षा उपायों में अपनाई जाने वाली डिजिटलीकरण प्रक्रिया पर भी जोर दिया। इस मौके पर संगीत, नृत्य और नाटक की भी प्रशंसा की जिसके माध्यम से लोगो को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम के दौरान अपने विचार व्यक्त करते हुए कन्वेनर से संबधित अधिकारी यतीश कुमार ने कहा कि खान सुरक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार सुरक्षा सप्ताह का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य खदानों में काम करने वाले कर्मचारियों को सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना है। किसी भी खदान के लिए वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह वार्षिक परीक्षा के समान होता है।कोयला खदानों में हर साल वार्षिक खान सप्ताह मनाने का जो कार्यक्रम खान सुरक्षा महानिदेशालय के दिशा निर्देश पर किया जाता है वह काफी सराहनीय है। सुरक्षा जीवन का मूल मंत्र है, इसे सभी लोगो को अपनाने की जरूरत है। मगध- संघमित्रा क्षेत्र की स्मारिका का विमोचन मुख्य अतिथि एवं अन्य वक्ताओं द्वारा किया गया।खान सुरक्षा से संबंधित विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्य के लिए परियोजना के विभागीय कर्मचारियों एवं संविदा कर्मियों/ठेकेदार मजदूरों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।मौके पर संजय कुमार मोहंती, कोलियरी इंजीनियर विजेन्द्र सिंह, सहायक प्रबंधक प्रमोद चौधरी, उत्खनन अभियंता इमादुदीन सा पीपी, सर्वेक्षक सनी सूर्यवंशी एवं वर्कमैन इंस्पेक्टर बिमलेश प्रसाद समेत दर्जनों पुरुष एवं महिला सीसीएल कर्मी मौजूद थे।