Kamesh Thakur
रांची: धुर्वा थाना क्षेत्र के सेक्टर 3 थेथरकोचा बस्ती में रविवार को बस्ती की महिलाओं ने मिलकर महुआ दारू के अवैध भट्ठी पर धावा बोला और सैंकड़ों लीटर अवैध महुआ दारू को बहा दिया। मिली जानकारी के अनुसार थेथरकोचा बस्ती की महिलायों ने अवैध महुआ दारू भट्ठी कारोबार करने वाले के खिलाफ एकजुट होकर सैंकड़ो की संख्या में दारू बेचने का विरोध करते हुए हल्ला बोल दिया। और सैंकड़ा लीटर अवैध महुआ दारू के भट्ठी को नष्ट कर दिया।