लोक जनशक्ति पार्टी का 24वां स्थपना दिवस मनाया गया

360° Ek Sandesh Live Politics

Ketu Singh

रामगढ़: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिला कार्यालयञ रामगढ़ कॉलेज गेट के समीप मंगलवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के 24 वां स्थपना दिवस मनाया गया। इस दौरान भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर एवं लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पद भूषण से सम्मानित स्वर्गीय रामविलास पासवान दलित सेना के पूर्व अध्यक्ष समस्तीपुर के पूर्व सांसद स्वर्गीय रामचंद्र पासवान के चित्र पर माला अर्पण कर एवं पुष्प अर्पित कर 24 वां स्थापना दिवस की शुरुआत की गई। रामगढ़ जिला अध्यक्ष केवल पासवान ने पार्टी के प्रदेश के नेतागण, जिला एवं प्रखंड के पदाधिकारिययों के बीच केक काटा। स्थापना दिवस की बधाई देते हुए मिठाईयां बाटी गई।
जिला अध्यक्ष पासवान ने कहां की पार्टी का संस्थापक और दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री पदभूषण से सम्मानित रामविलास पासवान का नाम देश के प्रमुख दलित नेताओं में शुमार था। वह ऐसे नेता जिन्होंने सरकारी नौकारी छोड़ कर सरकार ही बनना तय किया था। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने एक बार व्यंग्य करतें हुए रामविलास पासवान को राजनीति का मौसम विज्ञानी कहा था। जिसके बाद या तमगा उनके साथ बना रहा। सन 2000 में उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी का गठन किया और इसके प्रमुख बने। 2004 में वे यूपीए सरकार में जब रसायन, उर्वरक और इस्पात मंत्रालय में केंद्रीय मंत्री बनते ही वे रामगढ़ जिला का तूफानी दौरा कर के राँची रोड इफिको पलांट को बंद होने नहीं दिया।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव अर्जुन पासवान, जिला प्रधान महासचिव आशीष गुप्ता, जिला उपध्यक्ष मनोज पासवान, जिला महासचिव निर्मल महतो, जिला सचिव अजित प्रसाद, दुल्मी प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा महतो, दुल्मी सचिव लाला करमाली, पप्पू राम, संजू विश्कर्मा, राजकिशोर पासवान राहुल मुंडा, सागर कुमार, आशाराम करमाली, विक्की मुंडा, आनंद कुमार अंकित कुमार, गौरव सोनी, रिशु सोनी, बंटी कुमार, सतीश कुमार, राजू कुमार, सुनील कुमार, गौतम कुमार, उदय कुमार आदि शामिल हुए।

Spread the love