Mustafa Ansari
रांची: मनरखन महतो बीएड कॉलेज बीआईटी मोड़ केदल द्वारा मंगलवार को सामुदायिक कार्यक्रम के तहत प्लास्टिक बन्दी जागरूकता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के अध्यक्ष मनरखन महतो,निदेशक मनोज कुमार महतो, प्राचार्य डॉ० दूधेश्वर महतो,प्रशासिका मीना कुमारी एवं प्रबंधक मुकेश कुमार ने हरी झण्डी दिखा कर किया। वहीं प्रशिक्षुओं को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य डॉ० दूधेश्वर महतो ने प्लास्टिक के विकल्पों के बारे में कई प्रकार के सुझाव दिए और लोगों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि प्लास्टिक के टुकड़े को पूरी तरह से नष्ट करने में कई साल लग जाते हैं,जिस कारण सड़क,कूड़ेदान और टैंक प्लास्टिक से भरे रहते हैं। जो आने वाले पीढ़ियों के लिए समस्या पैदा कर सकते हैं। इसलिए समय रहते प्लास्टिक का विकल्प तलाशना होगा,ताकि हमसब मिलकर पृथ्वी को दुषित होने से बचा सके। इस दौरान प्रशिक्षुओं ने फुरहुरा टोली,केदल गाँव एवं बीआईटी मोड़ में जूट बैग का वित्तरण किया। साथ ही इस प्लास्टिक बन्दी जागरूकता अभियान के विषय पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। जिसे देख लोग भाव विभोर हो गये। मौके पर कॉलेज के सभी व्याख्यातागण,शिक्षकोत्तर एवं कर्मचारी गण शामिल रहे।