सीएमपीडीआई में विशेष अभियान 3.0 के गतिविधियों का आयोजन

360° Ek Sandesh Live States


sunil verma

रांची : कोल इंडिया की सहायक कम्पनीसीएमपीडीआई के रांची स्थित मुख्यालय एवं देश के 6 राज्यों में अवस्थित इसके सभी क्षेत्रीय संस्थानों में विशेष अभियान 3.0 के तहत विभिन्न गतिविधियां चल रही हैं। इस अभियान का उद्देश्य कार्यस्थलों के अंदर और आसपास सफाई अभियान]अवांछित व अनावश्यक फाइलों को हटाने के लिए भौतिक फाइलों और इलेक्ट्रॉनिक फाइलों की समीक्षा स्क्रैप का निपटान और खाली स्थानों का प्रभावी उपयोग और लोगों के बीच स्वच्छता के बारे में जागरूकता पैदा करना है। विशेष अभियान 3.0 की शुरूआत 15 सितम्बर 2023 से तैयारी चरण के साथ प्रारंभ हुआ और 30 सितम्बर]2023 को समाप्त हुआ। प्रारंभिक चरण के दौरान सीएमपीडीआई के स्वच्छता अभियान के लिए 32 स्थलों व स्थानों की पहचान की गयी जिसमें 51 हजार 5 सौ अठारह वर्ग फुट के क्षेत्र को कार्यान्वयन चरण के दौरान यानि 2 से 31 अक्टूबर 2023 तक साफ किया जाना था। अब तक सीएमपीडीआई ने इस अभियान के तहत 8 स्थलों/स्थानों को साफ किया है जिससे विभिन्न राज्यों में फैले 13 हजार चार सौ चौरानवे वर्ग फुट क्षेत्र को स्वच्छ कराया गया ।