मोपहाड़ी स्थित मां खरीदारी दरबार मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई

360° Ek Sandesh Live Religious

गोड्डा : ठाकुर गंगटी प्रखंड क्षेत्र के मानिकपुर पंचायत अंतर्गत मोपहाड़ी स्थित मां खरीदारी दरबार मंदिर में विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी शनिवार को वार्षिक विशेष पूजा अर्चना की गई। श्री श्री 108 मां खरहरी देवी मंदिर समिति के सभी सदस्य एक साथ मंदिर परिसर में बैठे और मंदिर के पंडित पुरोहित के मंत्र उच्चारण द्वारा करीब चार घंटे तक विधि विधान पूर्वक,आस्था विश्वास के साथ भक्ति भावनाओं को जागृत करते हुए पूजा अर्चना की गई।समिति द्वारा सामूहिक पूजा करने के बाद यहां उपस्थित हुए हजारों श्रद्धालुओं ने बारी बारी से पूजा अर्चना किया।मन्नतें मांगी मन्नते पूर्ण होने वाले सैकड़ो श्रद्धालुओं ने अधिक मात्रा में फल, दूध,वस्त्र,आभूषण सहित कई अन्य पूजन व रखरखाव सामग्री आदि चढ़ावा भी चढ़ाया। शनिवार को यह 14वें वर्ष की विशेष वार्षिक पूजा हुई।लगातार पिछले 14 वर्षों से इस खरहरी माता दरबार में समिति के सदस्यों के साथ-साथ इलाके के गणमान्यों, शिक्षाविदों, बुजुर्गों,समाजसेवियों सहित हजारों ग्रामीणों के सहयोग से भव्य रूप से विशेष वार्षिक पूजा अर्चना कराई जाती है। और रात्रि में भक्ति,शक्ति जागरण कार्यक्रम के तहत भजन कीर्तन गीत नृत्य होता है।इस बार भी रात्रि में पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों के प्रचलित कलाकारों संगीत कला पार्टियों द्वारा बेहतरीन भक्ति, शक्ति जागरण की प्रस्तुति की गई।भक्ति गीतों की गायन और धुन पर हजारों श्रद्धालु पूरी रात ताली बजाकर झूमते रहे।सबों ने खरहरी माता दरबार में माथा टेका आशीर्वाद प्राप्त किया और फिर भक्ति जागरण का भी जमकर लुत्फ उठाया। समिति के सदस्यों सहित इलाके के श्रद्धालुओं द्वारा यहां आने वाले हजारों श्रद्धालुओं के बीच खीर प्रसाद सहित अन्य प्रकार का प्रसाद भी सामूहिक रूप से वितरित की गई और रात्रि में सामूहिक भंडारा का भी कार्यक्रम हुआ यहां आने वाले हजारों श्रद्धालुओं ने भंडारा का भी महाप्रसाद के रूप में लुत्फ उठाया।सभी कार्यों में ठाकुर गंगटी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों के सैकड़ो श्रद्धालु,समिति के सभी सदस्यों ने भरपूर सहयोग किया। कार्यक्रम में ठाकुर गंगटी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव के साथ-साथ बगल की मेहरमा, बोआरीजोर,महागामा प्रखंड के साथ-साथ गोड्डा जिले के कई प्रखंडों के दर्जनों गांव के श्रद्धालुओं और पड़ोसी जिले साहिबगंज बोरियो, बरहेट आदि प्रखंडों के कई गांव के श्रद्धालुओं और पड़ोसी राज्य बिहार के भागलपुर जिले अंतर्गत पैरपैंती, कहलगांव आदि प्रखंडों व अन्य जिलों के भी हजारों श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना, प्रसाद ग्रहण, महा प्रसाद ग्रहण और संगीतमय भक्ति जागरण में भाग लिया।