अबुआ आवास के चयन में अनियमितता की जांच को लेकर भाजपा ने सौंपा ज्ञापन

360° Ek Sandesh Live In Depth


नामकुम: अबुआ आवास के लिए चयनित लाभूको की सूची में अनियमितता की जांच की मांग को लेकर भाजपा खिजरी मंडल अध्यक्ष अशोक मुंडा के नेतृत्व में उपायुक्त के नामक का ज्ञापन बीडीओ डॉ प्रदीप कुमार को सौंपा। अशोक मुंडा ने बताया कि प्रखंड अंतर्गत 23 पंचायतों के मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा आवास योजना के योग्य लोगों की जो सूची दी गई थी जबकि फाइनल सूची में शामिल लाभूको में कई लाभूक पूर्व में पीएम आवास योजना का लाभ ले चुके हैं या फिर उनका पक्का मकान है एवं कई आर्थिक रुप से मजबूत है। उन्होंने सभी पंचायतों में जांच के उपरांत लाभ देने एवं जल्द कार्रवाई नहीं होने पर भाजपा खिजरी मंडल के कार्यकर्ता पंचायत जनप्रतिनिधियों के साथ उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे. मौके पर सांसद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह, गोपाल चौधरी, सोहराई पाहन,अनिरुद्ध पांडेय, पिंटू सिंह, उमाकांत राय, सुबोध सिंह टनटन,दिलीप साहू, प्रकाश मुंडा, गोरखनाथ सिंह, प्रेम हास्सा अरविंद कुमार मुक्तिनाथ मिश्रा दिलीप सिग्रवाल आदि उपस्थित थे