मतदान के उपरांत ईवीएम मशीन बज्र गृह में हुई शील, चाक चौबंद है सुरक्षा व्यवस्था

360° Ek Sandesh Live Politics

Eksandesh Desk

चतरा : जिले के चतरा विधानसभा क्षेत्र एवं सिमरिया विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर 2024 को मतदान शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद ईवीएम मशीन को बज्रगृह में शील कर दिया गया है। इसके साथ ही बज्रगृह की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दिया गया है। ज्ञात हो कि 13 नवंबर को हुवे विधानसभा चुनाव के बाद निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी चतरा एवं निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया की मौजूदगी में चतरा कॉलेज चतरा में ईवीएम रिसीव किया गया। विदित हो कि चतरा कॉलेज, चतरा में ईवीएम के लिए स्ट्रांग रूम बनाया गया है। मतदान के उपरांत पोस्ट पोल ईवीएम यहां सुरक्षित रखा गया। यह स्ट्रांग रूम का निर्माण भारत निर्वाचन आयोग के तय दिशा-निर्देश के अनुसार कराया गया है। स्ट्रांग रूम में रखे गए ईभीएम को विधानसभावार रखा गया है एवं राजनितिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सील किया गया। उक्त पूरे ईभीएम रिसीव प्रक्रिया और चतरा कॉलेज चतरा में बहाल कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय द्वारा लगातार निरीक्षण किया गया।