मुखिया ने किया रक्त दान, कहा रक्त दान है महा दान

360° Ek Sandesh Live Health States

अजय राज

प्रतापपुर(चतरा): प्रखंड के मोनिया पंचायत के मुखिया अमरेश कुमार ने भारतीय रेडक्रास चतरा में शुक्रवार को रक्त दान किया। रक्त दान को महादान बताते हुए मुखिया अमरेश कुमार ने कहा की किसी का जीवन बचाने से बड़ा पुण्य इस धरती पर दूसरा कुछ नही है। हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए।उन्होंने आगे कहा की मैं चतरा रेडक्रॉस सोसायटी का सदस्य भी हूं तथा हर तीन महीने पर नियमित रूप से रक्तदान करता हूं। लोगों में यह भ्रांति है की रक्तदान से व्यक्ति कमजोर हो जाता है या खून की कमी हो जाती है। यह बिल्कुल हीं बेबुनियाद बात है। बल्कि रक्तदान के बाद 24 घंटे के अंदर शरीर में रक्त दोबारा बन जाता है साथ हीं इससे व्यक्ति स्वस्थ्य रहता है।उन्होंने युवाओं से अपील किया की साल में दो से तीन बार ब्लड डोनेट जरूर करें।