मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना को लेकर दूसरे दिन भी जिले के सभी पंचायतों में शिविर आयोजित

Education States

Eksandeshlive Desk

कोडरमा : मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना अंतर्गत न्यूनतम उम्र सीमा 60 वर्ष घटाकर 50 वर्ष राज्य की महिलाओं तथा अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग के व्यक्तियों के लिए को योजना का लाभ देने के लिए दूसरे दिन भी पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर दिनांक 20 से 22 फरवरी 2024 तक जिले के सभी पंचायतों में आयोजन किया जा रहा है। सभी पंचायतों में आयोजित शिविर में लाभुकों का आवेदन प्राप्त किया गया। सेविका, रोजगार सेवक, पंचायत सचिव द्वारा घर घर जाकर लाभुकों का आवेदन एकत्रित किया गया। सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग कोडरमा श्री नीतीश कुमार निशांत ने अपील करते हुए कहा कि दिनांक 22 फरवरी 2024 को जिले के सभी पंचायतों में शिविर का अंतिम दिन है। शिविर में आकर अधिक से अधिक आवेदन करें और योजना का लाभ लें। सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग कोडरमा श्री नीतीश कुमार निशांत ने कहा कि मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ लेने हेतु  मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज दो फोटो आवश्यक दस्तावेज़ लेकर शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लें और योजना का लाभ लें ।