मवेशी तस्करी का खुलासा, बोलेरो में तीन मृत और एक मरणासन्न अवस्था में मिला बैल

Crime

Eksandeshlive Desk

पूर्वी सिंहभूम : जिले के पोटका थाना पुलिस ने मवेशी तस्करी का खुलासा किया है। सोमवार तड़के गीतिलता गांव के पास एक बोलेरो वाहन से तीन मृत बैल और एक मरणासन्न अवस्था में मिला, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पोटका में सोमवार सुबह गीतिलता गांव के समीप स्थानीय लोगों ने एक लावारिस बोलेरो ( क्यूआर 11 ई-8745) से पशुओं के कराहने की आवाजें सुनीं। जब उन्होंने पास जाकर देखा तो वाहन के भीतर चार मवेशी ठूंसे हुए मिले, जिनमें से तीन पहले ही दम तोड़ चुके थे और एक बैल गंभीर हालत में जीवित था।

अत्यधिक दबाव के कारण तीन मवेशियों की मौत : सूचना मिलते ही पोटका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन की तलाशी ली। पुलिस के अनुसार, ये मवेशी ओडिशा के दुंदु क्षेत्र से जमशेदपुर लाए जा रहे थे। तस्करी के दौरान बोलेरो में खराबी आने पर तस्कर वाहन को बीच रास्ते में छोड़कर फरार हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि छोटे वाहन में चार बड़े बैलों को जबरदस्ती ठूंसकर उनकी जीभ और टांगों को मोटी रस्सियों से बांध दिया गया था, जिससे दम घुटने और अत्यधिक दबाव के कारण तीन मवेशियों की मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला। स्थानीय लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में मवेशी तस्करी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। घायल बैल को इलाज के लिए नजदीकी पशु चिकित्सालय भेजा गया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में जल्द ही वाहन के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Spread the love