नीलगाय का बच्चा भटक कर पहुंचा बभने गांव, ग्रामीणों ने वन विभाग को दी सूचना

360° Ek Sandesh Live

अजय राज
प्रतापपुर(चतरा): रविवार देर शाम जंगल से भटक कर एक नीलगाय का बच्चा बभने गांव में आ गया। तभी बभने गांव के रहने वाले रूपेश कुमार गुप्ता की नजर उस मासूम नीलगाय के बच्चे पर पड़ी जिसे आवारा कुतों की टोली काटने नोचने के फिराक में लगी थी । रूपेश कुमार ने तुरंत अन्य ग्रामीणों की मदद से उस नीलगाय के बच्चे को कुत्तों के हमले से सुरक्षित बचाया तथा उसे दूध आदि पिला कर उसकी जान बचाई। उन्होंने बताया की नीलगाय का बच्चा काफी डरा सहमा हुआ है। स्थिति को भांपते हुए उन्होंने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग के कर्मी को दी। सूचना पाकर वन विभाग के कर्मी उक्त स्थल पर पहुंच कर नीलगाय को अपने कब्जे में ले लिया है।

Spread the love