नेपाल-भारत सह‌योग मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नरेन्द्र मोदी को बधाई दी

States

आशुतोष झा

काठमांडू। नेपाल-भारत सह‌योग मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार बैद ने नेपाल की जनता तथा मंच की ओर से भारत के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री एवं सम‌कालीन विश्व के सर्वाधिक प्रख्यात नेता नरेन्द्र मोदी को बधाई ज्ञापित की है। बैद ने एक बयान में कहा है कि भारत एक महान लोकतांत्रिक देश है और यहां की जनता अपने उच्चतम विवेक का प्रयोग करती है। इस बार के चुनाव में मिले ताजा जनादेश से यह सिद्ध हो गया है कि मोदी तीसरी बार महान लोकतांत्रिक देश भारत के पीएम बने हैं।

बैद ने कहा है कि नरेन्द्र मोदी सबसे अधिक बार नेपाल भ्रमण करनेवाले भारत के पीएम हैं। वे केवल काठमांडू ही नहीं भारत के सीमावर्ती क्षेत्र माता सीता की जन्मभूमि जनकपुर तथा गौतम बुद्ध की जन्मस्थली लुम्बिनी के भ्रमण करनेवाले प्रथम प्रधानमंत्री हैं। मोदी ने अपने कार्यकाल में नेपाल व नेपाली जनता के अद्वितीय हितैषी होने का प्रमाण दिया है। बैद के अनुसार जब विगत दिनों नेपाल में महाभूकंप आया या फिर कोविडकाल में भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाल को तत्काल सहयोग व सद्‌भाव प्रदान किया। एक भारत, श्रेष्ठ भारत के शिल्पकार श्री मोदी के मन-मस्तिष्क में समृद्ध नेपाल की भी परिक‌ल्पना है और वे पडोसी प्रथम की विदेश नीति में नेपाल को विशेष महत्व देते आए हैं। युग पुरुष मोदी के यशस्वी नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत- विकसित भारत के निर्माण कार्य के संग नेपाल-भारत के मैत्रीपूर्ण संबंध और मजबूत होंगे। नेपाल-भारत सहयोग मंच ने मोदी के तृतीय कार्यकाल अद्वितीय, अटूट व अखंड होने की कामना की है।