Eksandeshlive Desk
लातेहार: जिला मुख्यालय के डालडा फैक्ट्री के समीप सड़क दुर्घटना में शनिवार को एक सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई। वहीं मृतक की पहचान यूपी के मऊ जिले का निवासी राम भुवन यादव के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ 214 बटालियन का जवान राम भुवन छुट्टी लेकर सीआरपीएफ कैम्प से ऑटो पकड़कर लातेहार रेलवे स्टेशन जाने के लिये निकले थे , लेकिन सीआरपीएफ कैम्प से महज दो सौ मीटर की दूरी पर ऑटो का जोरदार टक्कर विपरीत दिशा से आ रहे मिक्सचर मशीन से हो गई। मिक्सचर मशीन के साईड में लगा हुआ रडनुमा स्टैंड से जवान के गर्दन में गंभीर चोट लगी चोट इतनी गंभीर था कि अधिक रक्तस्राव हो जाने के कारण घटनास्थल पर ही जवान ने दम तोड़ दिया। वहीं इस घटना में ऑटो में सवार एक और जवान संजय कुमार सिंह घायल हो गये घटना के बाद ऑटो फरार हो गया। जबकि मिक्शचर मशीन को पुलिस जब्त कर थाना में ले आई है घटना की जानकारी प्राप्त होने के बाद सीआरपीएफ के वरीय अधिकारी , एसपी अंजनी अंजन , थाना प्रभारी प्रमोद सिन्हा अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरी घटनाक्रम की जानकारी ली है। इसके बाद एम्बुलेंस की मदद से मृतक जवान के शव को लातेहार सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिये पहुंचाया जहां डॉक्टर के द्वारा मृतक जवान का पोस्टमार्टम किया गया। वहीं घायल जवान का भी प्राथमिक उपचार किया गया इस संबंध में एसपी अंजनी अंजन ने कहा कि घटना से सीआरपीएफ को अपूर्णीय क्षति हुआ है इस दू:ख की घड़ी में जिला प्रशासन सीआरपीएफ के साथ में है वहीं सदर थाना प्रभारी प्रमोद सिन्हा ने कहा कि पूरे घटनाक्रम का बारिकी से जांच पड़ताल की जा रही है। इस मामले में शामिल दोषियों को छोड़ा नहीं जायेगा मृतक के परिजनों को घटना के संबंध में सूचना दे दिया गया है वहीं सीआरपीएफ 214 बटालियन कैम्प में घटना के बाद से माहौल गमगीन बना हुआ है।