नेशनल लेवल गेम्स एंड स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के लिए प्राचार्य ने किया बच्चों को रवाना

Education States

Eksandeshlive Desk
रजरप्पा : डीएवी स्कूल रजरप्पा प्राचार्य बीपी राय ने मंगलवार को नेशनल लेवल गेम्स एंड स्पोर्ट्स खेलने के लिए फुटबॉल और बास्केटबॉल टीम की खिलाड़ियों को रवाना किया। ज्ञात हो कि डीएवी संस्था द्वारा आयोजित क्लस्टर और स्टेट लेवल खेलकूद प्रतियोगिता में चयनित बच्चे भिन्न-भिन्न खेलों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर खेलते हैं। क्लस्टर और स्टेट लेवल पर आयोजित खेलों में शानदार प्रदर्शन करने के कारण डीएवी रजरप्पा के 107 बच्चों को राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए चुना गया। नेशनल लेवल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली, नोएडा मेरठ, पानीपत, सोनीपत, साईं बाबा आदि स्थानों में किया गया है। 4 से 5 जनवरी 2024 को फुटबॉल मैच मेरठ में तथा बास्केटबॉल साईं बाबा (नोएडा) में खेला जाएगा। 2 जनवरी को प्राचार्य ने अंडर 14 वर्ष बालिका वर्ग की फुटबॉल के लिए 14 बालिकाओं को, अंडर 17 वर्ष बालिका वर्ग बास्केटबॉल के लिए 12 बालिकाओं को तथा ऐथलीटीक के लिए एक बालक को उनके उत्तम स्वास्थ्य, सुरक्षित यात्रा और जीत की शुभकामनाओं के साथ विदा किया। ये सभी खिलाड़ी और उनके एस्कॉर्ट्स झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस मुरी से दिल्ली के लिए रवाना हुए. उन्होंने खिलाड़ियों को अनुशासित होकर खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। हार- जीत तो खेल के दो पहलू हैं, लेकिन अनुशासित होकर अपनी क्षमता का प्रदर्शन करना अच्छे खिलाड़ी की पहचान है। इन बालिका खिलाड़ियों की देखरेख के लिए चार शिक्षिका और एक शिक्षक जा रहे हैं। साथ जाने वालों में संगीता पांडा, मधुलता मिश्रा, निशा सिन्हा, मिस फरहत जहां और शिशिर पांजा हैं। प्राचार्य ने शिक्षकों से कहा कि यात्रा के दौरान तथा खेल प्रदर्शन के समय बच्चों का विशेष ध्यान रखें। उनके खाने-पीने और ठहरने आदि की व्यवस्था में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने विश्वास दिलाया कि हमारे बच्चे क्लस्टर और स्टेट लेवल की तरह ही राष्ट्रीय स्तर पर भी शानदार प्रदर्शन करेंगे। वे डीएवी रजरप्पा तथा इस क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। प्राचार्य ने स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर डी. मुखोपाध्याय और मनीष कुमार सिंह की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इन दोनों की कड़ी मेहनत, मार्गदर्शन और अनुभव का परिणाम है कि डीएवी रजरप्पा के बच्चे बड़ी संख्या में नेशनल लेवल पर खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे हैं। विद्यालय प्राचार्य के साथ उपस्थित शिक्षक, ऑफिस स्टाफ और अभिभावकों ने बच्चों को शुभकामनाओं के साथ रवाना किया।