निगरानी के हत्थे चढ़ा घूसखोर अंचलकर्मी

Crime States

Eksandeshlive Desk

हजारीबाग: निगरानी के ट्रैप में  रामगढ़ अंचल का एक घूसखोर कर्मी अनिल कुमार बुधवार को हत्थे चढ़ गया। दरअसल मामला जमीन को आवेदक प्रेम शंकर मेहता का नाम ऑनलाइन चढ़ाने से जुड़ा है। इसके एवज में अंचल कर्मी 25 हजार की मांग कर रहा था। इसकी सूचना निगरानी विभाग को आवेदक ने दी। निगरानी के अधिकारियों ने जांच के दौरान मामले की सत्यता की पुष्टि की। इसके बाद आवेदक ने अंचल कर्मी को 10 हजार रूपए देने पर बात फाइनल की। बाकी की रकम काम होने के बाद देने की बात थी। आवेदक प्रेम शंकर मेहता ने रामगढ़ अंचल स्थित ग्राम वनखेता में 10 डिसमिल जमीन खरीदी थी। जिसका म्यूटेशन भी हो गया था और 2016-17 की रसीद भी कटी थी। अपने नाम पर ऑनलाइन रसीद कटाने व रसीद निर्गत करने के लिए अंचल कर्मी अनिल कुमार ने पैसे की मांग की थी। निगरानी के सामने स्वीकारोक्ति बयान में घूसखोर कर्मी ने कहा कि हल्का- तीन के राजस्व कर्मचारी अमित कुमार लोहरा से काम कराने की एवज में उसने पैसे की मांग की थी। निगरानी की जांच में राजस्व कर्मचारी के पास से उक्त जमीन से जुड़े कागजात, डीड और रसीद मिले हैं। आरोपी अंचल कर्मी उक्त अंचल में प्रतिनियुक्ति पर था। मूल रूप से वह चौकीदार के पद पर कार्यरत है।

Spread the love