निर्माण के दौरान ही टूटने लगा है खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ

360°

Eksandeshlive Desk

खूंटी : जिले की सबसे प्रमुख सड़कों में शुमार खूंटी-सिमडेगा पथ के निर्माण की गुणवत्ता पर सवालिया निशान लग रहे हैं। निर्माण के दौरान ही दर्जनों जगह सड़क टूटने लगी है। सड़क की गुणवत्ता पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तोरपा के विधायक सुदीप गुड़िया ने रविवार को पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को फोन कर सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर ध्यान देने का निर्देश दिया है।

ज्ञात हो कि लगभग 53 करोड़ रुपये की लागत से खूंटी से कोलेबिरा तक सड़क के मजबूतीकरण का कार्य किया जा रहा है, लेकिन अभी से ही सड़क टूट रही है। डांड़टोली से डोड़मा तक जगह-जगह सड़क टूट गई है। सड़क पर कई जगहों पर सिर्फ पत्थर के चिप्स ही नजर आते है। इसके कारण दो पहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर विभाग के कनीय अभियंता अमित कुमार ने कहा कि कभी-कभी अलकतरा के ठंडा होने से स्लिपेज हो जाता है। अधिक छाया पड़ने या बारिश होने पर भी निर्माण के दौरान भी सड़क टूट जाती है।

बता दें कि लगभग पांच-सात साल पहले शिवालया नामक एजेंसी के जरिये खूंटी-सिमडेगा पथ का निर्माण कराया गया था। उसके निर्माण की गुणवत्ता की चर्चा अब भी क्षेत्र के लोग करते हैं। वहीं दूसरी ओर इस समय सड़क के मजबूतीकरण के दौरान सड़क के टूटने पर इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठना लाजिमी है। इस संबंध संवेदक का पक्ष लेने के लिए उनके मोबाइल पर फोन किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसिव नहीं किया।

सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर नाराजगी जताते हुए विधायक सुदीप गुडिया ने कहा कि गुणवत्ता पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोई भी गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़क में गड्ढे बन गये हैँ, जो दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे हैं। सड़क बनने का साथ टूटती जा रही है। कई जगहों पर सड़क की पिच उखड़ गयी है, जिस पर वाहन चलाना जोखिम भरा है।