निर्वाचन आयोग के फैसले पर नाराजगी जतायी,निशिकांत दूबे को लेकर कई सवाल किये : सुप्रियो

360° Ek Sandesh Live Politics


sunil Verma

Ranchi : झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बुधवार को बीजेपी सांसद निशिकांत पर निशाना साधाते हुए कहा कि बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे अब चुनाव आयोग के भी प्रवक्ता बन गए हैं। उन्होंने कहा कि मंगलवार को चुनाव आयोग का निर्देश आया कि देवघर एसपी को बदला जाए। देवघर के कुछ फर्जी मामले में शिवदत्त शर्मा ने जसीडीह थाने में सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ कई गंभीर आरोप में एफआईआर दर्ज कराई गई है क्या एसपी को हटा कर जांच बंद कराई जा सकती है।पुलिस अधीक्षक एक पद है जो जिले में विधि व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने का काम करता है। कोई घोषित उम्मीदवार किसी अधिकारी के खिलाफ शिकायत करता है, तो उसे सीधे हटा दिया जा रहा है। पहले निशिकांत ईडी और सीबीआई के प्रवक्ता बने फिरते थे। सुप्रियो ने कहा कि पहले निशिकांत दूबे ईडी और सीबीआई के प्रवक्ता बने फिरते थे। अब निर्वाचन आयोग के भी प्रवक्ता बन गए हैं, राज्य में चुनाव कैसे हो इसे लेकर झामुमो से आयोग ने राय तक नहीं ली। देश के सभी राज्यों में आयोग की टीम गई लेकिन झारखंड को छोड़ दिया गया। हमें चुनाव आयोग से बात करने का मौका मिलता तो हम भी राज्य की वस्तु स्थिति से अवगत कराते। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सुप्रियो ने कहा कि अब आयोग की साख पर भी सवाल उठने लगे हैं।