अब भारत में भी कर सकेंगे आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई, जानें कहां शुरु हो रही है देश की पहली AI यूनिवर्सिटी

Ek Sandesh Live In Depth

पिछले कुछ महिनों से देश भर में एआई की खबरें तेजी से फैल रही है. लोग एआई को लेकर कई तरह की बातें भी कर रहे हैं. कुछ लोगों का मामना है कि एआई नौकरियां छिन सकता है तो वहीं कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि एआई के जरिए देश में नई नौकरियां विकसित होंगी. लेकिन उसके लिए आपको एडवांस लर्निंग की जरुरत पड़ेगी. एआई के बढ़ते क्रेज को देखकर अब विश्वविद्यालयों में इसकी पढ़ाई शुरु होने जा रही है. अब आप एआई पर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त कर सकेंगे.

क्या है एआई

AI यानी Artificial intelligence , हिंदी में इसे कृत्रिम बुद्धिमत्ता कहते हैं. यह एक मेथड है जिसका इस्तेमाल करने पर एक कंप्यूटर, रोबोट और मशीन इंसान की तरह सोचने लगता है.

मुंबई में खुलेगा देश का पहला एआई यूनिवर्सिटी

रिपोर्ट्स के अनुसार मुंबई में भारत का पहला ऐसा विश्वविद्यालय खोला जाएगा, जिसमें AI की पढ़ाई होगी और यह AI शिक्षा में अहम भूमिका निभाएगा. एआई यूनिवर्सिटी में एआई और भविष्य की तकनीकों में विशेष ग्रेजुएशन और पोस्ट् ग्रेजुएशन कोर्सेज़ शुरू किए जा रहे हैं. बता दें आगामी 1 अगस्त से मुंबई के बाहरी क्षेत्रों यूनिवर्सल एआई यूनिवर्सिटी में इसकी पढ़ाई शुरु हो जाएगी.

मुंबई के एआई यूनिवर्सिटी में तैयारियां पूरी कर ली गई है. मालूम हो इस कोर्स के अंदर वर्चुअल रियलिटी और सुपर कंप्यूटर जैसे विषयों को शामिल किया गया है.