पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो क्यों आ रहे हैं भारत ?

Ek Sandesh Live

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो 4 और 5 मई को भारत दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वो जरदारी शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में पाकिस्तान के अलावा रूस और चीन के विदेश मंत्री भी शामिल होंगे. ऐसे में सवाल उठता  है कल तक जो देश पाकिस्तान और उनके विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो, भारत और पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी करते थे. आखिरकार, ऐसा क्या हुआ जो पाकिस्तान के विदेश मंत्री को भारत दौरे पर आना पड़ा. चलिए पहले समझते हैं कि इस बैठक से पाकिस्तान को क्या फायदा होगा और ये बैठक उसके लिए जरूरी क्यों है?

क्यों खास है ये दौरा ?

बता दें कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री, शंघाई सहयोग संगठन (SCO) में हिस्सा लेने आ रहे हैं. यह बैठक गोवा में होगी. इस बैठक में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और चीन के विदेश मंत्री क्वीन गांग भी शामिल होंगे. अब समझते हैं कि ये दौरा पाकिस्तान ले क्यों अहम है. फिलहाल, पाकिस्तान आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. और ऐसे में वो चीन और रूस जैसे देशों को नाराज नहीं करना चाहता. इसके अलावा SCO देश भी ये नहीं यही चाहते हैं कि यह मंच पाकिस्तान और भारत की आपसी लड़ाई की भेंट चढ़े. ऐसे में बिलावल भुट्टो को इस बैठक में शामिल होने आना पड़ रहा है.

भुट्टो और भारतीय विदेश मंत्री की नहीं होगी मुलाकात

बिलावल भुट्टो बैठक में शामिल होने के लिए भारत दौरे पर आ रहे हैं. लेकिन मिली जानकारी के अनुसार भुट्टो और भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर के बीच द्विपक्षीय बातचीत नहीं होगी. इसकी सबसे बड़ी वजह आतंकवाद है. भारत साफ कर चुका है कि आतंकवाद पर चर्चा किए बिना पाकिस्तान से कोई बातचीत नहीं हो सकती.