अजय राज
प्रतापपुर(चतरा): प्रखंड कार्यालय सभागार भवन में सोमवार को पंचायत समिति कार्यकारणी की बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख स्मिता प्रकाश ने किया तथा संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार दास के द्वारा किया गया। बैठक में पंचायतों के मुखिया, समिति सदस्य एवं कई विभाग के पदाधिकारी, कर्मचारी, कनीय अभियंता, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक सहित अन्य कर्मी शामिल हुए। बैठक में बाल विकास परियोजना, स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग, शिक्षा विभाग, पेयजल विभाग सहित कई विभागों की समीक्षा की गई तथा प्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर चर्चा की गई तथा प्रखंड प्रमुख के द्वारा उसके समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ हीं कई प्रस्तावों पर विचार किया गया तथा उसे मंजूरी दी गई। चर्चा के दौरान प्रखंड भर में पशुओं को की जा रही जरूरी वैक्सीनेशन आदि की जानकारी पशु चिकित्सक कुमार गौरव के द्वारा पंचायत के मुखिया आदि को नही देने पर नाराजगी जाहिर की गई तथा आगे से इन बातों पर ध्यान देने की बात कही गई।इस बीच रामपुर मुखिया महजबी प्रवीण तथा प्रखंड सतर्कता समिति सदस्य कासिफ रजा के द्वारा प्रखंड कार्यकारणी के सदस्यों के बीच प्रतापपुर तथा योगियारा में लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार में खुलेआम शराब की बिक्री पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया। उन्होंने कहा की लगातार शराब के सेवन कर नशे के हालत में दी पहिया तथा चार पहिया वाहन चलाने वाले लोग दुर्घटना ग्रस्त हो रहे हैं और जान माल का नुकसान हो रहा है अतः इस पर अंकुश लगाना जरूरी है। साथ ही विद्युत विभाग के कनीय अभियंता अनिल कुमार से प्रखंड के सभी पुराने नए ट्रांसफार्मर की मेंटेनेंस करने तथा रामपुर पंचायत के ग्राम भंगिया में बैगा जनजाति के परिवारों के बीच बिजली सुविधा जल्द से जल्द बहाल करने का अनुरोध किया गया। उन्होंने कहा की सरकार के द्वारा चलाए गए सौभाग्य योजना के तहत गांव के कई घरों में बिजली कनेक्शन तो कर दिया गया परंतु वहां लोगों को आज तक बिजली की सुविधा प्रदान नही की गई है जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। इस पर प्रखंड प्रमुख स्मिता प्रकाश ने तत्काल संबंधित विभाग के जेई को समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया।