पंचायत समिति कार्यकारिणी एवं प्रखंड सतर्कता समिति की समीक्षा बैठक में लिए गए कई प्रस्ताव

360° Ek Sandesh Live States

Eksandeshlive Desk
प्रतापपुर(चतरा):
पंचायत समिति कार्यकारिणी एवं प्रखंड सतर्कता समिति (खाद्य आपूर्ति विभाग) की समीक्षात्मक बैठक शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख स्मिता प्रकाश की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में आयोजित किया गया। बैठक का संचालन बीडीओ मुरली यादव के द्वारा किया गया। बैठक में शिक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य, बाल विकास, बिजली , राजस्व, कृषि, पशुधन, मनरेगा, वन विभाग, पीएम आवास, 15 वीं वित्त सहित लगभग सभी विभाग व योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग का मामला उठाते हुए सदस्यों ने टंडवा उपस्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थापित आयुष चिकित्सक पर टंडवा उप स्वास्थ्य केन्द्र में नही बैठने ,प्रखंड मुख्यालय सहित अन्य पंचायतों में निजी क्लिनिक चलाने, झोलाछाप चिकित्सकों द्वारा प्रखण्ड मुख्यालय में बेखौफ होकर अवैध नर्सिंग होम चलाने का मामला उठाया गया।जिस पर प्रमुख स्मिता प्रकाश कड़ी नाराजगी जताते हुए आयुष के डॉक्टर को टंडवा में बैठने का निर्देश दिया , साथ ही अवैध नर्सिंग होम की जांच कर कार्यवाई करने का निर्देश चिकित्सा प्रभारी कुमार संजीव को दिया। घोड़दौड़ पंचायत के सभी स्कूलों में बच्चों के अनुपात में शिक्षक प्रतिनियुक्त करने का निर्देश बीपीओ को दिया गया । प्रतापपुर +2 उच्च विद्यालय एवं अस्पताल की जमीन अतिक्रमण कर मकान बनाने के शिकायत पर स्मिता प्रकाश ने राजस्व विभाग को जमीन मापी कर जमीन जल्द से जल्द अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया। पीएम आवास के समीक्षा में बीडीओ मुरली यादव के द्वारा जानकारी दी गई की प्रखंड में 345 आवास अपूर्ण है जिसे 10 अक्टूबर तक पूर्ण करने का लक्ष्य है जिसके लिए सभी मुखिया से सहयोग करने का अनुरोध किया गया। कार्यकारणी के द्वारा प्रखंड मुख्यालय में अवस्थित सभी विद्यालयों में नियमित रूप से पेट्रोलिंग करने का थाना प्रभारी से अनुरोध किया गया। इस बीच वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी बीएन दास के द्वारा बताया गया की सरकार के द्वारा वनाधिकार से संबंधित एक पत्र आया है जिसके तहत अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जन जाति को वन पट्टा दिया जाएगा। समिति द्वारा बरुआ पंचायत के रहरिया में एक चेक नाका का प्रस्ताव रखा गया जिसपर उन्होंने कहा की उच्चाधिकारियों के पास इस संबंध में प्रस्ताव भेजा जाएगा। बैठक में सीओ नित्यानंन्द दास, बीपीएम नीरज सिंह,सत्येंद्र पासवान,कपिल पासवान, हजारी प्रसाद, स्वास्थ्य विभाग से रविशंकर पांडे,मनरेगा बीपीओ राकेश सिंह, बीएओ राकेश त्यागी, मुखिया में सुरेश राम,काशिफ रजा,किशोर यादव प्रखंड समन्वयक कुलदीप कुमार,सभी जेई ,पंचायत समिति सदस्य एवं लगभग सभी संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे। वहीं संबंधित विभाग से अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों व कर्मियों से बीडीओ के द्वारा स्पष्टीकरण मांगा गया है।