पण्डरा स्थित मतगणना स्थल का लिया जायजा, निर्वाची पदाधिकारी को तैयारियों से कराया अवगत

States

Eksandeshlive Desk

रांची : रांची संसदीय क्षेत्र के लिए दिनांक 04 जून 2024 को होनेवाली मतगणना को लेकर पण्डरा बाजार समिति अवस्थित मतगणना स्थल में तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। आज दिनांक 01 जून 2024 को रांची लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के 50-ईचागढ़, 61-सिल्ली एवं 62-खिजरी विधानसभा के मतगणना प्रेक्षक श्री अमित मेहरा ने मतगणना स्थल का जायज़ा लिया। निर्वाची पदाधिकारी 08-रांची संसदीय क्षेत्र श्री राहुल कुमार सिन्हा ने मतगणना प्रेक्षक श्री अमित मेहरा को पूरी व्यवस्था एवं की गई तैयारियों से अवगत कराया।

प्रेक्षक श्री अमित मेहरा ने रांची लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाए गए मतगणना भवन में की गई तैयारियों का जायजा लिया। निर्वाची पदाधिकारी श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा प्रेक्षक महोदय को मतगणना भवन में मतगणना अभिकर्ताओं के प्रवेश करने के मार्ग, स्ट्रांग रूम से ईवीएम मतगणना भवन तक लाने, पोस्टल बैलट एवं ईवीएम के मतों की गिनती के समय आदि की विस्तार से जानकारी दी गयी।

मैप के माध्यम से भी प्रेक्षक श्री अमित मेहरा को पण्डरा में बनाये गये स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल की व्यवस्था की जानकारी दी गयी। श्री अमित मेहरा ने कंट्रोल रूम, मीडिया सेल का भी निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान सहायक निर्वाची पदाधिकारी 63-रांची विधानसभा क्षेत्र श्री उत्कर्ष कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विवेक कुमार सुमन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती उर्वशी पांडेय, संपर्क पदाधिकारी श्री शिवेंद्र कुमार सिंह एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।