पीड़ितों को हक दिलाकर दिया जयराम को जन्मदिन का तोहफा: देवेंद्र नाथ महतो

360° Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

रांची: झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति राँची टीम द्वारा शोषित पीड़ित लोगों के हक अधिकार को लेकर लगातार संघर्ष करते आया है। उसी क्रम में बुधवार को शिवानी श्रेया लॉजिस्टिक प्राईवेट लिमिटेड कंपनी महिलौंग में पिछले आठ महीनों से कार्यरत सुरक्षा प्रहरी सुलैन उरांव, आशीष विद्या महतो, अमन कुमार, सम्बत महतो के लाखों रुपए बिना भुगतान किए कार्य से निकाल दिया गया। जो पिछले कई महीनों से कंपनी का चक्कर लगाते रहते थे लेकिन न्याय नहीं मिला। मामला जेबीकेएसएस रांची टीम के संज्ञान में आते ही जेबीकेएसएस रांची टीम सक्रीय सदस्य देवेन्द्र नाथ महतो और सुमित के नेतृत्व में कम्पनी के मैनेजर समीर रोहतगी को लगभग पांच घंटे बंधक बना के रखा। आंदोलनकारियों के दबाव के परिणामस्वरूप लगभग सभी सुरक्षा प्रहरी का लाखों रुपए बकाया गुरुवार को भूगतान करने और आगे कार्य में निरन्तर रखने का लिखित समझौता के बाद आंदोलन स्थगित किया गया।
मौके केंद्रीय सदस्य देवेंद्र नाथ महतो, सुमित खतियानी ने कहा कि पीड़ितों को हक दिलाकर रांची जेबीकेएसएस टीम ने जयराम महतो को बड़ा तोहफा दिया तथा आगे भी इसी तरह का तोहफा दिया जायेगा। साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दिया कि जयराम महतो का जन्मदिन रांची जिला के टाटीसिल्वे, सिल्ली, राहे, पतराहातु, सोनाहातू, बुंडू एवम् अन्य जगहों पर केक काटकर मनाया गया। आंदोलन को सफल बनाने में मुख्य रूप से सुधांशु, सूरज, फलींद्र, प्रदीप, आशीष, हरेंद्र के अलावा अन्य लोगों का अहम योगदान रहा।