प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन कर दिया है. इस उद्घाटन समारोह में कई विपक्षी दलों ने हिस्सा नहीं लेकर इस कार्यक्रम का बहिष्कार किया. बावजूद इसके उद्घाटन समारोह में भव्य आयोजन किया गया. वहीं, तमिलनाडु के अधीनम संतों ने पूरे विधि-विधान के साथ अनुष्ठान कराया. इस पूजा में प्रधानमंत्री मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला बैठे हुए थे. इस पूजा के बाद अधीनम संतों ने प्रधानमंत्री को सेंगोल सौंपा, जिसे पीएम ने संसद में स्थापित कर दिया. वहीं, मिली जानकारी के अनुसार पीएम दोपहर करीब 12:40 मिनट पर 75 रुपए का सिक्का जारी करेंगे.
योगी ने ट्वीट कर बताया ऐतिहासिक क्षण
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नए संसद भवन के उद्घाटन को ऐतिहासिक क्षण बताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा “ऐतिहासिक क्षण! ‘नए भारत’ की आशाओं, अपेक्षाओं और अभिलाषाओं की पूर्ति का प्रतीक, वैभवशाली, गौरवशाली व प्रेरणादायी नए संसद भवन को आज आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने राष्ट्र को समर्पित किया है. सभी देश वासियों को हार्दिक बधाई!”
सर्वधर्म सभा का हुआ आयोजन
नई संसद में सर्वधर्म सभा का आयोजन किया. इस दौरान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी कैबिनेट मंत्री और अन्य राज्यों के सीएम समेत कई लोग मौजूद रहें. इस सर्वधर्म सभा में बौद्ध, जैन, पारसी, सिख समेत कई धर्मों के धर्मगुरु ने अपनी-अपनी प्रार्थनाएं कीं.