IPL 2023 Final : फाइनल मुकाबले में धोनी की Coolness आएगी काम या हार्दिक का युवा जोश मचाएगा धमाल?

Sports

31 मार्च 2023, आज से करीब दो महीने पहले, ठीक शाम के 7:30 बजे, आईपीएल के 16वें सीजन का पहला मुकाबला खेला गया था. मुकाबला था धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और गत विजेता टीम गुजरात टाइटंस के बीच. इस मुकाबले को खेला गया था अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में. तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि जब 28 मई को अहमदाबाद स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, तब फिर से एक बार वहीं दोनों टीमें यानी कि चेन्नई और गुजरात आमने-सामने होंगी. लेकिन हर सोच से परे हो, उसे ही क्रिकेट और आईपीएल कहते हैं.

इंडियंन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का फाइनल मुकाबला 28 मई यानी रविवार को अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस खिताबी भिड़ंत में चेन्नई और गुजरात की टीमें आमने-सामने होंगी. फाइनल मुकाबले में जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स पांचवीं बार आईपीएल का खिताब अपने नाम करना चाहेगी. और आईपीएल के सबसे सफल टीम मुंबई के बराबर पहुंचना चाहेगी. बता दें कि अभी तक आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई है, जिसने पांच बार खिताब अपने नाम किया है. वहीं, चेन्नई दूसरी सबसे सफल टीम है और टीम ने अभी तक चार टॉफी अपने नाम की है.

सीएसके के करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और चेन्नई भी इस साल आईपीएल का खिताब जीतना चाहेगी. क्योंकि हो सकता है कि आईपीएल में यह साल धोनी का आखिरी हो. ऐसे में धोनी और चेन्नई दोनों ही इस ‘विदाई’ को यादगार बनाना चाहेगी, लेकिन चेन्नई को खिताबी भिड़ंत में गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल को शांत करने का प्लान बनाना होगा. क्योंकि गिल अगर क्रीज पर टिक गए तो फिर वो किसी भी टीम के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं. ऐसे में हम आपको इस बताएंगे कि चेन्नई सुपर किंग्स को अगर खिताब जीतना है तो उन्हें गुजरात के इन खिलाड़ियों से पार पाने के लिए प्लान हर संभव बनाने की जरूरत है.

सबसे पहला नाम शुभमन गिल का. इस साल शुभमन गिल ने अभी तक तीन शतक के साथ 851 रन बनाए हैं. ऐसे में गिल के बल्ले पर अंकुश लगाना सीएसके के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी. लेकिन धोनी अपनी करिश्माई कप्तानी के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में ये देखना होगा कि धोनी दीपक चहर की स्विंग या जडेजा की विकेट-टू-विकेट गेंदबाजी का इस्तेमाल गिल के सामने करते हैं. या फिर मथीषा पथिराना की सीधे पैर पर पड़ती यॉर्कर गेंद का.

इसके अलावा गुजरात के पास हार्दिक पांड्या जैसे कप्तना हैं, जिन्होंने धोनी की कप्तानी से बहुत कुछ सीखा है, ऐसे में धोनी की तरह ही वो भी कप्तानी अच्छी करते हैं. कप्तानी के अलावा हार्दिक ने बल्लेबाजी में 325 रन भी बनाए हैं. इसके अलावा गुजरात की गेंदबाजी भी इस साल बकमाल रही है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के पास पर्पल कैप हैं, उन्होंने अभी तक (28 विकेट) चटके हैं. वहीं,  राशिद खान ने (27 विकेट) लिए हैं और मोहित शर्मा ने 24 विकेट अपने नाम किया है.