इंडियंन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का फाइनल मुकाबला आज यानी 28 मई, रविवार को अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस खिताबी भिड़ंत में चेन्नई और गुजरात की टीमें आमने-सामने होंगी. बता दें कि मुकाबला शाम 7:30 बजे होगा. बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले ही क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात को हराकर सबसे पहले फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी. वहीं, दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में मुंबई को हराकर गुजरात ने फाइनल में जगह बनाई. ऐसे में आज जब दोनों टीमें फाइनल में खेलने उतरेंगी उसके साथ ही कई रिकार्ड बनने तय हैं.
ओपनिंग मैच खेलने वाली टीमें पहली बार फाइनल में
बता दें कि आईपीएल के 16वें सीजन का आज फाइनल होगा. वहीं, 15 सीजन में जो रिकार्ड नहीं बन पाया वो आज बनेगा. दरअसल, आईपीएल के इतिहास में अभी तक ओपनिंग मैच खेलने वाली टीमें फाइनल में पहली बार इस साल पहुंची हैं. ऐसे में यह भी अपने आप में एक रिकार्ड है, जिसे याद किया जाएगा.
आपको बता दें कि 31 मार्च, 2023 को आईपीएल के 16वें सीजन का ओपनिंग मुकाबला भी गुजरात और चेन्नई के बीच ही खेला गया था. वह मुकाबला भी शाम 7:30 बजे, अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ था.
आईपीएल में कब किस टीम ने जीता खिताब
- 2008 राजस्थान रॉयल्स
- 2009 डेक्कन चार्जर्स
- 2010 चेन्नई सुपर किंग्स
- 2011 चेन्नई सुपर किंग्स
- 2012 कोलकाता नाइट राइडर्स
- 2013 मुंबई इंडियंस
- 2014 कोलकाता नाइट राइडर्स
- 2015 मुंबई इंडियंस
- 2016 सनराइजर्स हैदराबाद
- 2017 मुंबई इंडियंस
- 2018 चेन्नई सुपर किंग्स
- 2019 मुंबई इंडियंस
- 2020 मुंबई इंडियंस
- 2021 चेन्नई सुपर किंग्स
- 2022 गुजरात टाइटन्स