पोषण जागरूकता रैली का हुआ शुभारंभ

360° Ek Sandesh Live Health

लोहरदगा: 1 से 30 सितंबर 2024 तक निर्धारित कार्यक्रम पोषण माह के अंतर्गत गुरूवार को पोषण जागरूकता रैली का शुभारंभ मुख्यमंत्री उत्कृष्ट नदिया हिंदू प्लस टू उच्च विद्यालय मैदान से किया गया। यह रैली मैना बगीचा से होकर समाहरणालय मैदान परिसर में संपन्न हुई जहां एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में नुक्कड़-नाटक के माध्यम से छात्र-छात्राओं को पोषण, साफ-सफाई एव स्वच्छता संबंधी जानकारी दी गई। इसमें सही पोषण के लिए अपने आसपास उपलब्ध खाद्य पदार्थों की जानकारी दी गई। इसके साथ-साथ स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत मानव शृंखला का भी निर्माण किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलिन टोप्पो, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सीता पुष्पा की अहम भूमिका रही।

Spread the love