प्रबंधन समिति के द्वारा विद्यालय किट का किया गया वितरण

360° Ek Sandesh Live

अजय राज,
प्रतापपुर (चतरा):प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोमे में बुधवार को सरकार की ओर से प्राप्त स्कूली छात्र-छात्राओं को बैग, किट्स रबर, रूल-पेंसिल, कलम व कटर आदि का वितरण विद्यालय परिसर में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह एवं वार्ड सदस्य हेमंती देवी के द्वारा किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अवध कुमार ठाकुर ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 में अध्ययनरत वर्ग 1 से 8 तक के कुल 304 छात्र-छात्राओं को यह कीट दिया गया साथ हीं उन्होंने यह भी बताया कि जो छात्र छात्राएं आज उपस्थित नहीं हो पाए हैं उन्हें अगले कार्य दिवस पर यह कीट प्रदान किया जाएगा।