प्रधानमंत्री मोदी को सभी वर्गों का है ख्याल: शेलेंद्र सिंह

360° Ek Sandesh Live In Depth

18 परंपरागत कामगारों को विश्वकर्म योजना का मिलेगा लाभ-सुशील श्रीवास्तव

Amit Ranjan

सिमडेगा: प्रधानमंत्री परिश्रम विश्वकर्म योजना के निमित्त भारतीय जनता पार्टी की बैठक जिला कार्यालय में हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सभी वर्गों की चिंता है प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना का लाभ लेने के लिए सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। बैठक में संगठन प्रभारी शलेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी वर्गों के विकास और उत्थान के लिए विश्वकर्म योजना लाया है। पीएम_विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का लाभ 18 परंपरागत कामगारों तक पहुचाने की जानकारी दी गई। जिसके तहत निम्न क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्ति लाभ उठा सकते हैंः-
राजमिस्त्री, नाई, मालाकार, धोबी, बढ़ई, कुम्हार, लोहार, सुनार, अस्त्रकार, मूर्तिकार, पत्थर तराशने वाले पत्थर तोड़ने वाले, मोची/जूता बनाने,दर्जी, ताला बनाने वाला कारीगर, नाव निर्माता, टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाला, गुड़िया और खिलौना निर्माता, हथौड़ा और टूलकिट निर्माता, फिशिंग (मछली जाल) नेट निर्माता।
बैठक को संबोधित करते हुए विश्वकर्मा योजना के जिला संयोजक सह केंद्रीय मंत्री सह सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव ने कहा कि इस योजना के तहत लोगों को रियायती ब्याज दर पर लोन दिया जाएगा। इसके लिए ब्याज दर 5% तय किया गया है। पहले चरण में लोगों को एक लाख रुपये का लोन दिया जाएगा, जबकि दूसरे चरण में 2 लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है।लोन राशि और भुगतान अवधि के तहत आने वाले लोग कुल 3 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं। शुरुआत एंटरप्राइज डेवलपमेंट लोन 1 लाख रुपये तक है, जिसके लिए 18 महीने का टेन्योर निर्धारित किया गया है। ऋण वितरण के 6 महीने के बाद अगर कोई प्रीपेमेंट करना चाहते हैं, तो उन कारीगरों और शिल्पकारों से कोई प्रीपेमेंट शुल्क नहीं लिया जाएगा।
पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 के लाभ विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का मुख्य उद्देश्य कारीगरों को कौशल और वित्तीय मदद प्रदान करना है। इसमें तहसील या जिला मुख्यालय पर स्थित लघु और मध्यम उद्यम विभाग प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाएंगे। योजना के तहत ट्रेनिंग पाने वाले कारीगरों को वित्तीय सहायता प्रदान करने का प्रावधान है। इस योजना के तहत लोगों को 500 रुपये का दैनिक भत्ता देने का प्रावधान है। साथ ही, 5 दिनों तक कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। टूलकिट प्रोत्साहन के रूप में 15,000 रुपये का अनुदान देने की सुविधा है।
पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो निम्न डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगीः- आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट पासबुक।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री विमला प्रधान ने कहा कि कार्यकर्ता संगठन के रीढ़ हैं। प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना का लाभ देने के लिए सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में लग जाएं। बैठक का संचालन विश्वकर्म योजना के जिला सहसंयोजक सह जिला महामंत्री दीपक पुरी ने किया। मौके पर विश्वकर्म योजना के सिमडेगा विधानसभा संयोजक रवि गुप्ता, सहसंयोजक तुलसी कुमार साहू, कोलेबिरा विधानसभा के संयोजक नरेंद्र बड़ाईक, सहसंयोजक सुजान मुंडा, श्रद्धानंद बेसरा, अनूप प्रसाद, मुकेश श्रीवास्तव सहित सभी मंडलों के मंडल अध्यक्ष मंडल के संयोजक और सहसंयोजक मौजूद थे