परीक्षा एक अवसर होता है अपनी प्रतिभा को निखारने का : संजय कुमार मिश्र

Editorial States

Eksandeshlive Desk

हजारीबाग:  प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी के प्रेरणा से परीक्षा पर्व 6.0 के अवसर पर देश के 220 अकांक्षी जिले में  के एनसीपीसीआर तत्वधान में परीक्षा पे चर्चा झारखण्ड राज्य के 24 जिलों में प्रारम्भ किये गये। कार्यक्रम में जिले के 100 चयनीत शिक्षक के अलावा विघालय प्रबंधन समिति के प्रतिभागी कार्यशाला में आमंत्रीत कर परीक्षा पे चर्चा किया गया। प्रधानमंत्री  के द्वारा बच्चों के मानसीक तनाव को कम करने हेतु 34 मंत्र दिये गये हैं। कार्यक्रम में विडियों के माध्यम से बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों एवं अध्यापकों को परीक्षा के तनाव को कम कर, परीक्षा को एक पर्व की तरह मनाना है। बच्चों में तनाव होने के कारण कई ऐसी घटनायें घट रही है, जिसके तनाव को कम करने के उददेश्य माननीय प्रधानमंत्री  के द्वारा बच्चों के साथ चर्चा करते दिख रहे हैं। प्रधानमंत्री का मनना है कि बच्चे देश के धरोहर है। यह हमसब की जिम्मेदारी है कि इन्हें संयोंग कर बचाना है, और आने वाले कालखंड में देश के परीक्षा योद्धा रुप में जाने जाये। इसी संकल्प को पूरा करने के उददेश्य से यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।अबतक लगभग 1000 शिक्षकों एवं अध्यापकों को लोंगो को परीक्षा के तनाव को कम कर, परीक्षा को एक पर्व की तरह मनाने हेतु प्रोत्साहति किया जा चुका है।इस कार्यक्रम में  रिर्सोस पर्सन  संजय कुमार मिश्र द्वारा विस्तार रुप से बताया गया है कि परीक्षा एक अवसर होता है अपनी प्रतिभा को निखारने एवं अपनी मजबुती प्रदान करने हेतु हमें परीक्षा योद्धा बनना होगा।

इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी,  डॉ० उपेन्द्र नारयण सिंह,  संजय कुमार तिवारी,  नवाब बशीम, मदन कुमार साहु, अनुराग कुमार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड के शिक्षकगण एवं अभिभावक उपस्थित थे।