प्रखण्ड दारू में आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन, उप विकास आयुक्त हुए शामिल

360° Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

दारु/हजारीबाग: बिरसा हरित ग्राम योजना(मनरेगा )के तहत प्रखण्ड स्तरीय आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन इरगा पंचायत भवन में किया गया। बागवानी मेला का उदघाटन उप विकास आयुक्त हज़ारीबाग इश्तियाक अहमद द्वारा किया गया। इस दौरान परियोजना पदाधिकारी मनरेगा प्रभात रंजन, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मो हारून रशीद, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव आनंद उपस्थित थे। बागवानी मेला में प्रखण्ड के सभी पंचायत के लाभुक के द्वारा आम की प्रदर्शनी लगायी गयी । मेले के आयोजन  के सन्दर्भ में कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव आनंद ने बागवानी के उद्देश्य से लोगो को अवगत कराया.उप विकास आयुक्त ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए अधिक से अधिक बागवानी की योजनाओं को लेने तथा आर्थिक लाभ के बारे में विस्तार से बताया।परियोजना पदाधिकारी प्रभात रंजन ने आम बागवानी के तकनीकी पहलु की जानकारी प्रदान की। मौके पर अतिथि के द्वारा स्टाल का निरिक्षण किया गया  एवं सभी उपस्थित लाभुक को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। एबीपीएस में उत्कृष्ट कार्य के लिये सभी रोजगार सेवक एवं ऑपरेटर को मोमेंटो प्रदान किया गया। धन्यवाद ज्ञापन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के द्वारा किया गया एवं अतिथिगण का शाल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मौके पर अंचल अधिकारी, सांसद प्रतिनिधि, बिधायक प्रतिनिधि सभी पंचायत के रोजगार सेवक, पंचायत सचिव,  अभियंता, बागवानी सखी मित्र,लाभुक जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Spread the love