प्रतिनियुक्त फ्लाइंग स्क्वायड एवं स्टेटिक सर्विलांस टीम को प्रशिक्षण दी गई

360° Ek Sandesh Live

सिमडेगा: उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए प्रतिनियुक्त फ्लाइंग स्क्वायड एवं स्टेटिक सर्विलांस टीम को समाहरणालय सभागार में प्रशिक्षण दी गई।उपायुक्त महोदय ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त आवश्यक दिशा-निर्देशों के पालन के बारे विस्तार से बताया। इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम अंतर्गत शराब, हथियार, नगदी, समेत अन्य का वितरण के दौरान मॉनिटरिंग, रिपोर्टिंग व कार्रवाई हेतु आवश्यक जानकारी दी गई। साथ ही रिपोर्टिंग व उसकी डेटा इंट्री सुनिश्चित करने की बात कहीं। प्रतिदिन चेक नाका पर जांच से संबंधित रिपोर्ट प्रपत्र में भरकर जमा करने से संबंधित आवश्यक जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान उपायुक्त ने कहा कि चुनाव आयोग के द्वारा चुनाव की तिथि घोषणा होने के पश्चात आप सभी का कार्य सक्रिय रूप से प्रारंभ हो जाएगी। फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में प्राप्त शिकायत पर कार्रवाई करेगी। अगर कहीं अधिक नकदी ले जाने, असमाजिक तत्वों की गतिविधियों, अवैध हथियार, शराब के अवैध परिवहन पर नजर रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। साथ फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम प्रत्याशियों की सभा, जुलूस और रैली पर नजर रखेगी।
साथ ही उपायुक्त महोदय कहा कि कहीं पर किसी प्रकार की सूचना मिलती है तो जांच करते समय का वीडियो सर्विलांस टीम द्वारा अच्छे से वीडियो कवरेज करने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक महोदय ने प्रशिक्षण के दौरान पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।