Eksandeshlive Desk
जलडेगा: जलडेगा हाईस्कूल मैदान में ऐतिहासिक श्री राधा कृष्ण रास मेला का आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। रास मेला के सर्वप्रथम पंडित बोछो पति महाराज तथा पहान ढोलो सिंह के द्वारा गाजे बाजे के साथ श्री राधा कृष्ण की पुजा अर्चना की गई। तत्पश्चात रात्रि 10 बजे रास मेला में आयोजित नागपुरीयां सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बीडीओ पंकज कुमार,सीओ मधुश्री मिश्रा, थाना प्रभारी हीरालाल महतो ,जिप सदस्य रोजालिया शांता कंडुलना,प्रमुख जोसेफ लुगुन, सांसद प्रतिनिधि सुजान मुंडा, मुखिया शिशिर डांग, बालमुनी लुगुन, विमला देवी सहित रास मेला समिति के हेमशरण सिंह सहित अन्य लोगों द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दौरान बीडीओ पंकज कुमार ने दर्शकों को रास मेला का बधाई दी तथा कहा कि प्रशासन आपके सुरक्षा के लिए तैनात हैं, जिससे कि आप बिना विध्न बाधा के रास मेला का आनंद ले सके। थाना प्रभारी हीरालाल महतो ने कहा कि मेला शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं। किसी प्रकार की कानून तोड़ने का का कोई काम कोई न करें अन्यथा प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि सुजान मुंडा,जिप सदस्य रोजालिया शांता कंडुलना, सांसद प्रतिनिधि सुजान मुंडा, हेमशरण सिंह सहित कई अन्य लोगों ने भी सम्बोधित किया। तत्पश्चात रंगारंग नागपुरीयां सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ गायक बुधमन संयासी द्वारा मां दुर्गा की वंदना गीत से की। जिसके बाद सुहाना द्वारा हीच हीच हिचकी, आरती द्वारा छोटे मोटे नदिया सहित नितेश कछप,कयुम आबाश, आरती देवी, अनिता, दिलेश्वर साहु सहित कई कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीत पेश किया। वही डांसर संगम एवं दिव्या की जोड़ी ने जुल्मी जुल्मी, मिलें आबे पिया डांसर काव्या द्वारा मै तुझसे ऐसे मिलो सहित कई हिंदी, भोजपुरी गीतों पर नृत्य पेश किया जिससे दर्शक रात-भर झुमते नजर आए। कलाकारों को वाद्य यंत्र के मांदर में हुलास महतो तथा विभिन्न वाद्य यंत्रों में लिटिल स्टार म्यूजिक ग्रुफ रांची द्वारा सहयोग किया गया,मंच संचालन रास मेला समिति के उपाध्यक्ष सुभाष साहु तथा समापन कोषाध्यक्ष मोतीलाल ओहदार ने किया। वही मेला में बंगाल से आए छऊ नृत्य आकर्षक का केंद्र रहा, जहां महाभारत, रामायण आदि के विभिन्न प्रसंगों पर नृत्य पेश किया। वही मेला में मौत का कुआं, ड्रैगन झूला सहित कई प्रकार खेल तमाशे का आनंद भी लोगों ने लिया। वही मेला में मिठाई, खिलोने,ईख सहित विभिन्न प्रकार की दुकानें भी सजाई गई थी, मेला में सुरक्षा के दृष्टिकोण से बीडीओ पंकज कुमार, पशुपालन पदाधिकारी जोनसन भेंगरा,कनीय अभियंता प्रकाश मुंडा,कृषि पदाधिकारी बृजबिहारी प्रसाद,अनेरषट लकड़ा कनीय अभियंता,कनीय अभियंता सोनु नायक, संजीता कुमारी बीपीओ,सीओ मधुश्री मिश्रा सहित बानो,ओडगा, बांसजोर सहित जिले के पुलिस बल द्वारा मेले क्षेत्र में तैनात थे। वही रास मेला को सफल बनाने में रास मेला समिति के महाप्रसाद सिंह, सुभाष साहु, मोतीलाल ओहदार, रामेश्वर सिंह,मो अताउल रहमान,अरूण मिश्रा, भुना उर्फ त्रिलोक साहु, राजेश अग्रवाल, रामदेव साहु,चतुर बड़ाइक,हेमशरण सिंह,जसवंत साहु, अघना खड़िया,अनिल साहु, विनोद कुमार साहु, जयंती देवी, जोगेश्वर बिंझींया,सोनु अग्रवाल,आशिष इंदवार सहित रास मेला समिति, नवयुवक संघ एवं भोटिया संघ के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।