राहुल गांधी अमेरिका के दौरे पर हैं. जहां वो लगातार लोगों से मिल रहे हैं. सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इन सभाओं में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा पर खुब निशाना भी साधा.
मुस्लिम लीग है सेक्युलर पार्टी : राहुल गांधी
राहुल गांधी वाशिंगटन डीसी के नेशनल प्रेस कल्ब में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. जहां उनसे केरल में मुस्लिम लीग से गठबंधन को लेकर सवाल पूछा गया. जिस पर जवाब देते हुए राहुल ने कहा कि मुस्लिम लीग में कुछ भी गैर-धर्मनिरपेक्ष नहीं है. उन्होंने मुस्लिम लीग को एक सेक्युलर पार्टी बताया.
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग केरल की एक पार्टी है. मुस्लिम लीग कांग्रेस के नेतृत्व वाली युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट की पुरानी सहयोगी है.
भाजपा के बयान पर कांग्रेस का पलटवार
इस बयान पर भाजपा के अमित मालवीय ने कहा कि राहुल गांधी को वायनाड में अपनी स्वीकार्यता बनाए रखने के लिए ये बातें मजबूरी में कहनी पड़ रही है कि मुस्लिम लीग धर्मनिरपेक्ष पार्टी है. और मुस्लिम लीग वही पार्टी है, जिसने देश का बंटवारा किया. जिसपर पलटवार करते हुए कांग्रेस के पवन खेड़ा ने कहा कि भाजपा को पता ही नहीं कि केरल की मुस्लिम लीग अलग है. भाजपा के पुर्वजों ने जिन्ना से गठबंधन किया था हमने नहीं.
2024 में मोदी नहीं जीतेंगे चुनाव: राहुल गांधी
इसी कार्यक्रम में राहुल से जब 2024 के लोकसभा के चुनाव को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं जीतने वाले हैं. उन्होंने कहा “यह उतना आसान नहीं है जितना लोग समझते हैं. एकजूट विपक्ष भाजपा को हरा देगा. अगले चुनाव में कांग्रेस लोगों को चौंका देगी.”
राहुल अपने यात्रा के दौरान चीन पर भी बात की. दरअसल जब राहुल कैलिफोर्निया के स्टेनफोर्ड यूनिवसिटी में बुधवार कि रात छात्रों से बात कर रहे थे. इसी दौरान एक छात्र ने राहुल से एक सवाल पूछा कि आने वाले 5 से 10 सालों में भारत औऱ चीन का संबध कैसा रहेगा. जिसपर राहुल ने जवाब दिया ”ये अभी मुश्किल हैं. मेरा मतलब है कि उन्होंने हमारे कुछ क्षेत्र पर कब्जा कर रखा है. ये मुश्किल हैं, ये इतने आसान नहीं हैं. भारत पर कुछ थोपा नहीं जा सकता ”