इस साल देश भर में कड़ाके की गर्मी पड़ रही है. झारखंड में भी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. उस पर रांची मौसम विभाग की रिपोर्ट आपको परेशान कर सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में इस बार मानसून लेट से प्रवेश करेगा. 17-18 जून तक मानसून के झारखंड पहुंचने के आसार हैं. उससे पहले राज्य में लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलेगी.
रांची के मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार- इस वर्ष केरल में मानसून लेट प्रवेश करेगा. केरल के समुद्री तट से मानसून के 4 जून को टकराने की संभावना है. ऐसे में झारखंड में 11 जून को पहुंचने की जगह 6-7 दिन देर से पहुंचने के आसार हैं. यानी 17-18 जून तक यह झारखंड में प्रवेश करेगा. इसके विलंब होने के कारण जून में सामान्य से कम बारिश की संभावना है. वहीं जुलाई और अगस्त में अच्छी बारिश होने के आसार हैं.
मौसम केंद्र के अनुसार, अगले पांच दिनों तक रांची और उसके आसपास के इलाकों में मौसम साफ रहेगा और 39 से 40 डिग्री तक तापमान पहुंचने के आसार हैं.