राजीव अरुण एक्का को ED के समक्ष पेश होने में क्यों होगी देरी, 24 मार्च तक मांगा समय

In Depth

Ranchi: झारखंड के पंचायती राज विभाग (Panchayati Raj Department) के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का (Rajeev Arun Ekka) को ईडी ने समन भेजा है. 15 मार्च को उन्हें पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय बुलाया गया था. उन्हें बुधवार को 11:30 बजे ईडी के रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में उपस्थित होना था. लेकिन राजीव अरुण एक्का ने ईडी को पत्र लिखकर अभी पेश होने में असमर्थता की बात कही है. एक्का ने पत्र के माध्यम से कहा है कि फिलहाल झारखंड विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है, ऐसे में वह ईडी के समक्ष पेश नहीं हो पाएंगे. उन्होंने लिखा 24 मार्च तक सत्र चलेगा, इसके बाद वो ईडी कार्यालय जा पाएंगे.

ईडी ने इस कारण से भेजा था समन

बीते सप्ताह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने प्रेस वार्ता कर एक वीडियो जारी किया था. वीडियो में तात्कालीन सीएम के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का एक ऑफिस में कुछ फाइलों पर काम करते दिख रहे हैं. बाबूलाल ने आरोप लगाया था कि जिस ऑफिस में एक्का बैठे हैं वह ऑफिस विशाल चौधरी का है और एक्का वहां बैठकर सरकारी फाइलें निपटा रहे हैं. वीडियो में एक महिला भी दिख रही है, जिसे विशाल  चौधरी का निजी कर्मचारी बताया गया है. ऐसा दावा किया गया है कि वीडियो पिछले साल के अप्रैल महीने का है. जिसमें राजीव पैसे की लेन-देन की बात करते दिख रहे हैं. साथ ही जो दस्तावेज विशाल के ठिकानों से बरामद किए गए थे. उसमें एक डायरी भी मिली थी. जिसमें ट्रांसफर पोस्टिंग में पैसे की लेन-देन के सबूत ईडी को मिले हैं और अब इस वीडियो के सामने आने के बाद राजीव अरुण एक्का शक के घेरे में हैं. इसी मामले को लेकर उनसे पूछताछ होनी थी.

राजीव अरुण कैसे आए ईडी के घेरे में

पूजा सिंघल प्रकरण की जांच के दूसरे चरण में ईडी ने 24 मई 2022 को विशाल चौधरी के रांची के अशोक नगर रोड न. 06 स्थित आवास, अरगोड़ा में एफजीएस कंस्ट्रक्शन प्रालि, अरगोड़ा में एक कार्यालय, मोरहाबादी स्थित वसुंधरा गार्डन के टावर के नौवें तल्ले के फ्लैट और मुजफ्फरपुर स्थित उसके पैतृक आवास पर ईडी में छापेमारी की थी. इन पांच ठिकानों से ईडी को अहम दस्तावेज मिले थे. जिसमें ट्रांसफर पोस्टिंग में पैसे की लेन-देन के सबूत ईडी को मिले थे. साथ ही कुछ हाथ से लिखी पर्चियां भी मिली जो पैसे के लेन-देन से संबंधित हैं. अभी तक एक्का का नाम इस प्रकरण में शामिल नहीं था. लेकिन बीते सप्ताह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने प्रेस वार्ता कर एक वीडियो जारी किया था. जिसमें एक ऑफिस में एक्का बैठे हैं. वह ऑफिस विशाल चौधरी का है और एक्का वहां बैठकर सरकारी फाइलें निपटा रहे हैं. साथ ही पैसे की लेन-देन की बात करते दिख रहे हैं. वहीं, भाजपा के नेता इस मामले की शिकायत लेकर झारखंड के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन के पास पहुंचे और इस मामले में संज्ञान लेने की आग्रह की. भाजपा ने इस मामले की शिकायत ईडी ऑफिस में की थी. इसके बाद ईडी ने एक्का को समन जारी किया है.

रिपोर्ट : ऋषभ  गौतम, रांची

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *