पटना : पूर्व मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम के बीजेपी में आने से, सासाराम लोकसभा के वर्तमान सांसद छेदी पासवान के टिकट कटने की , अटकलों का बाजार गर्म है।
चुनाव के वक्त नेताओं का पार्टी बदलने की परंपरा को जिंदा रखते हुवे अभी कुछ दिनों पहले मंत्री से पूर्व मंत्री हुवे चेनारी विधानसभा से माननीय विधायक मुरारी प्रसाद गौतम ने सासाराम लोकसभा से बीजेपी से टिकट की आस लगाए बहुत नेताओं के माथे पर पसीना ला दिया है।
जहां एक तरफ बीजेपी में ये चर्चा जोरों से हो रही है कि क्या पूर्व मंत्री मुरारी गौतम को आश्वाशन मिल गया है कि सासाराम लोकसभा से उनको टिकट मिलेगी तब तो ऐसी स्थिति में वर्तमान सांसद छेदी पासवान का टिकट काटना लगभग तय माना जा सकता है। वही दूसरी तरफ कांग्रेस की जिला ईकाई के लोग भी चर्चा कर रहे है की ये बीजेपी के लिए सांप और छुछुंदर वाली स्थिति बन गई है।
आपको बता दे की सासाराम लोकसभा के वर्तमान सांसद छेदी पासवान लगातार दो बार 2014 और 2019 में भाजपा के ही टिकट पर मोदी लहर में जीत का परचम लहराया था उनके विपरित पूर्व लोकसभा अध्यक्षा मीरा कुमार थी।
भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के लिए अब स्थिति और भयावह हो गई है जब भभुआ विधानसभा के राजद विधायक भरत बिंद ने विधानसभा में सत्ता पक्ष के पाले में जा कर बैठ गए।
पाला बदलने वाले नेताओं ने सभी दलों के शीर्ष नेतृत्व के लिए अलग ही असमंजस की स्थिति बना दी है। अब देखते है अपने बनाए गणित में कौन पास होता है और कौन फेल।