राज्य निर्वाचन आयोग से संबंधित प्रतिवेदन अभिलंब उपलब्ध कराने का उपायुक्त ने दी निर्देश

Ek Sandesh Live

Eksandeshlive desk

राँची: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, राँची मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में नगरपालिका (आम) निर्वाचन 2025 की तैयारियों के संबंध में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी, राँची राजेश कुमार साहू, सहायक निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी सह-अंचल अधिकारी, सदर राँची, अरगोड़ा, बड़गाई, नामकुम, हेहल, बुण्डू, सहायक निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी, नगड़ी, कार्यपालक दंडाधिकारी, सदर राँची, मोहम्मद जफर हसनत सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

अनुपूरक सूची का वार्डवार विखण्डीकरण

निर्वाचन के लिए मतदाता सूची को अद्यतन करने हेतु अनुपूरक सूची के वार्डवार विखण्डीकरण की प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए सभी शहरी क्षेत्र के अंचल अधिकारियों को उपायुक्त ने निर्देश दिया की नगरपालिका चुनाव के निमित्त जो मतदाता सूची तैयार किया गया है उसका सत्यापन शत प्रतिशत करा ले।

मतदान केंद्र से संबंधित दस्तावेज

वार्डवार नक्शा, स्क्रूटनी शीट (प्रपत्र-B एवं प्रपत्र-C) और संबंधित प्रतिवेदनों की स्थिति पर विचार-विमर्श किया गया जिसपर उपायुक्त द्वारा सभी सम्बंधित पदाधिकारियों को प्रतिवेदन अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

मतदान केंद्र भवन/स्थल परिवर्तन

मतदान केंद्रों के भवनों या स्थलों में आवश्यक परिवर्तन से संबंधित प्रतिवेदनों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सभी सम्बंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा की मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन करा ले साथ ही कोई भी भवन बदलने की आवश्यकता हो तो इसका प्रस्ताव उपलब्ध करने का निर्देश दिया गया।

1400 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्र

ऐसे मतदान केंद्रों की सूची, जहां मतदाताओं की संख्या 1400 से अधिक है, से संबंधित प्रतिवेदनों पर चर्चा करते हुए सभी सम्बंधित पदाधिकारी को निर्देश देते कहा की सभी संबंधित पदाधिकारी यह सुनिश्चित कर ले की मतदाता की संख्या किसी भी मतदान केंद्र में 1400 से ज्यादा ना हो।

आपत्ति निराकरण की स्थिति

मतदाता सूची से संबंधित प्राप्त आपत्तियों के निराकरण की प्रगति पर विस्तृत समीक्षा की गई। साथ ही उन्होंने सभी सम्बंधित पदाधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग से संबंधित प्रतिवेदन अविलम्ब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही, सभी पदाधिकारियों को आपसी समन्वय बनाए रखने और निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया।

Spread the love