आशुतोष झा
काठमांडू: नेपाल की प्रतिनिधि सभा के सांसद और नेपाली कांग्रेस के केंद्रीय सदस्य अजय कुमार चौरसिया ने नेपाल में सहकारी संस्थाओं के माध्यम से हो रही ठगी पर संसद में गंभीर सवाल उठाएं हैं। उन्होंने गोरखा मीडिया प्राइवेट लिमिटेड एवम गैलेक्सी टीवी को नेपाल के प्रधानमंत्री द्वारा क्लीन चिट दिए जाने पर घोर आपत्ति दर्ज की है। उन्होंने यह सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल प्रचंड किस प्रकार एक मंत्री का नाम आने पर सम्पूर्ण सहकारी व्यवस्था को ही क्लीन चिट दे रहे हैं। चौरासिया ने स्पीकर से मांग की कि निजी सहकारी संस्थाओं में हो रही व्यापक ठगी के मामले की जांच के लिए संसदीय समिति बनाई जाए, जिसमें सभी दलों के सांसद शामिल हों। सांसद चौरसिया ने कहा कि लोग अपने पेट काट कर सहकारी संस्थाओं में पैसा जमा करतें हैं और वो संस्थाएं करोड़ों अरबों ले कर फरार हो जाती हैं और सरकार के नियमों को ठेंगा दिखा देती हैं। उन्होंने गैलेक्सी टीवी के संचालकों और गोरखा मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के कर्ता – धर्ताओं को शीघ्र न्याय की प्रक्रिया में लाने का आग्रह किया। चौरसिया ने कहा कि गैलेक्सी टीवी और गोरखा मीडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा व्यापक पैमाने पर लोगों के पैसे हड़प लिए गए हैं जिन्हें वापिस कराना सरकार की नैतिक जिम्मेवारी है। नेपाल सरकार ऐसे घपलेबाजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।