sunil
Ranchi : छठ पूजा समिति के सदस्यों ने व्रतियों को सारी सुविधा प्रदान की । उसके उपरांत सदस्यों में रांची जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव महेश कुमार मनीष एवं कांके उप प्रमुख अंजय बठा शत्रुघ्न महतो अध्यक्ष आलोक बठा , रंजीत बठा और रितिक यादव ने संयुक्त रूप से जुमार नदी लॉ कॉलेज कांके घाट का दौरा किया । साथ ही अरग देकर छठ मया से प्रार्थना की।