धूप में मतदाताओं को परेशानी को देखते हुए SSP ने लगवाए टेंट

360° Ek Sandesh Live Politics States

Eksandesh Desk

रांची: रांची लोकसभा क्षेत्र में शनिवार को सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। कांके रोड स्थित जवाहर नगर में बूथ केंद्र संख्या 340 पर धूप में मतदाताओं को काफी परेशानी हो रही थी। मतदाताओं ने एसएसपी चंदन सिन्हा को परेशानी बतायी। इसके बाद एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लिया और रांची पुलिस लाइन से टेंट मंगवाकर बूथ पर लगाने का निर्देश दिया। टेंट लगने के बाद लोगों को धूप से राहत मिली और मतदाता लाइन में लगकर वोटिंग कर रहे थे।
दूसरी ओर, पुलिस आब्जर्वर, रांची एसएसपी और कोतवाली डीएसपी ने हिंदपीढ़ी इलाके में संवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया। सभी अधिकारियों ने इस्लामिया मरकज, उर्दू विद्यालय सहित अन्य संवेदनशील बूथों के निरीक्षण किया। साथ ही बूथों पर तैनात जवानों को कई दिशा-निर्देश भी दिये। हिंदपीढ़ी इलाके में स्थित बूथों में सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारे लगी हैं। हालांकि, जैसे-जैसे दिन चढ़ने लगा है, लोगों की भीड़ थोड़ी कम हो गयी है।

रांची लोकसभा क्षेत्र में सभी बूथों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ। कहीं से भी किसी प्रकार अप्रिय घटनाओं की खबर अबतक नहीं आयी है। लोकसभा चुनाव के स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण समापन के दृष्टिकोण से एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा बाइक क्यूआरटी के साथ मतदान केन्द्रों का निरीक्षण भी कर रहे थे।