रांची के प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर में अज्ञात चोरों ने की चोरी

360° Crime Ek Sandesh Live States

Kamesh Thakur
रांची: धुर्वा थाना क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। मंदिर परिसर में स्थित पुजारी के कमरे को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया है। जगन्नाथपुर मंदिर परिसर के भीतर ही पुजारी का कमरा बना हुआ है। सोमवार की देर रात मंदिर परिसर स्थित पुजारी के कमरे से 20 हजार रुपये नगद, कई पेन ड्राइव, मंदिर के सजावट के समान और साउंड सिस्टम को गायब कर दिया।
मंदिर में चोरी की वारदात के बाद मामले की जानकारी धुर्वा पुलिस को दी गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर रही है। अज्ञात चोरों ने पुजारी के कमरे में प्रवेश करने के लिए खिड़की को रास्ता बनाया था। सबसे हैरानी की बात तो यह है कि जिस स्थान पर खिड़की लगी है, वह काफी ऊंचाई पर है। इसके बावजूद चोरों ने बड़े आराम के साथ चोरी को अंजाम दिया और फरार भी हो गए।