रांची में बीच सड़क पर युवती को गो’ली मारकर पैदल निकल गया अपराधी

States

झारखंड की राजधानी रांची में गोलीकांड के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. दिन ब दिन लगातार ऐसे मामलों में बढ़ोत्तरी होती जा रही है. बीते कल 12 मई की शाम रांची के हरमू में एक युवक ने सड़क पर चलती युवती को गोली मार दी. गोली चलने के बाद इलाके में अफरा तफरी मत गई. आनन फानन में युवती को रिम्स भर्ती कराया गया. लेकिन युवती की जान नहीं बचाई जा सकी. मामले पर अरगोड़ा पुलिस छानबीन कर कही है.

क्या था मामला

बताया जा रहा है कि युवती बिहार की रहने वाली थी वह रांची में रहकर ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही थी. जानकारी के अनुसार अपराधी युवक और युवती एक-दूसरे को पहले से जानते थे.लेकिन युवती के घर वालों ने उसे युवक से बातचीत करने से मना कर दिया था,पिछले एक महिने से दोनों के बीच कुछ बात नहीं हुई थी.

युवती का नाम निवेदिता नयन बताया जा रहा है उसकी उम्र महज 20 साल की थी. वह हरमू के पटेल चौक में रहती थी. कल शाम वह अपने रुम से बाहर गोलगप्पे खाने के लिए निकली थी,वह खाकर लौट रही थी उसी वक्त सामने से एक युवक पैदल ही आया और उसके सिर पर गोली मार कर पैदल ही निकल भी गया.

घटने की जानकारी अरगोड़ा पुलिस को दी गई. घटना की जांच को लेकर अरगोड़ा पुलिस के साथ हटिया डीएसपी और सिटी एसपी सुभांशु जैन भी पहुंचे और मामले की तफ्तीश मे जुटे नजर आए. मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी सुभांशु जैन ने बताया कि मौके से पुलिस को एक गोली का खोखा भी मिला है. उन्होंने बताया की पुलिस मामलें की जांच में जुटी हुई है. आरोपी की शिनाख्त कर उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

 

Spread the love