रांची नगर निगम से निबंधित वेंडर्स के पुनर्वास की व्यवस्था सुनिश्चित करे प्रशासन : संजय सेठ

360°

Eksandeshlive Desk

रांची : रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने शनिवार को कहा कि प्रशासन और नगर निगम अतिक्रमण के नाम पर वेंडर को क्षतिग्रस्त ना करें। नगर निगम ऐसे 5901 वेंडर, जो नगर निगम से निबंधित हैं उनके पुनर्वास की व्यवस्था सुनिश्चित करे।

सेठ ने कहा कि 2016 में नगर निगम के सर्वे में रांची के विभिन्न जगहों पर 5901 वेंडर लाइसेंस निर्गत किए गए थे। सर्वे के मुताबिक, जहां पर वेंडर अपनी दुकान लगाकर व्यापार कर रहे हैं वहां से हटाने पर उन्हें दूसरी जगह स्थान मुहैया कराई जाएगी लेकिन प्रशासन के जरिये अभी अतिक्रमण के नाम पर दुकान उजाड़े जा रहे हैं। यही नहीं हद तो तब हो गई कि बिना नोटिस के दुकानदारों को बिना समय दिए सीधे दुकान उजाड़ दिए जा रहे हैं। ठेला को जेसीबी से तोड़ दिया जा रहा है। गाड़ी उलट दी जा रही है, जो बिल्कुल ही गलत है।

सेठ ने कहा कि छोटे-छोटे वेंडर को प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत लोन भी मुहैया कराया गया है। हजारों वेंडर चलने वाले लोन लेकर व्यापार कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। दुकान हटा दिये जाने के बाद कहां से वह लोन चुका पाएंगे। साथ ही उनके सामने जीवन यापन की भी समस्या उत्पन्न हो गई है।

Spread the love