रांची विश्वविद्यालय का परीक्षा विभाग आठ दिनों बाद खुला

360° Education Ek Sandesh Live

sunil
रांची : रांची विवि के परीक्षा विभाग को 14 दिनों में सभी मांगों को पूरा करने पर बनी सहमति के बाद गुरूवार को खोला गया ताला। इस संबंध में जानकारी देते हुए छात्र अजसू समेत सभी संगठनों एवं छात्र-छात्राओं के विरोध के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने आउटसोर्सिंग एवम पीएचडी प्रवेश परीक्षा में बरती गई अनियमितता पर मां ने अपनी गलती विश्वविद्यालय के कुलपति एवं परीक्षा नियंत्रित करने का है की पीएचडी प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट को संशोधित कर नया रिजल्ट प्रकाशित किया जाएगा। वहीं छात्र आजसू के रांची विश्वविद्यालय अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला ने कहा सस्ते दर पर देश भर में आलू प्याज बेचने वाली कंपनी को कैसे परीक्षा विभाग जैसा महत्वपूर्ण कार्य सौप दिया गया इसका जवाब दे कुलपति और रांची विश्वविद्यालय प्रशासन। एचडी प्रवेश परीक्षा के लिए जो प्रवेश पत्र एडमिट कार्ड जारी किया गया था उसमें नहीं परीक्षार्थी का फोटो लगा हुआ था ना ही उसे में अटेंडेंस शीट में परीक्षार्थी का फोटो था ना ही प्रवेश के दौरान किसी का आई कार्ड आधार चेक किया गया ऐसे में विश्वविद्यालय ने कैसे पता लगाया कि जिस परीक्षार्थी ने परीक्षा दिया है वह फर्जी है या सही।
पीएचडी प्रवेश परीक्षा का परिणाम कट वाइज जारी क्यों नहीं किया गया। वही मौक पर मौजूद कुलपति ने कहा कि 14 दिनों के अंदर आउट सोर्सिंग कंपनी पर निर्णय लिया जाएगा, पीएचडी प्रवेश परीक्षा में जो भी चूक हुई है उसे सुधार कर रिवाइज्ड परीक्षा फल 14 दिनों में प्रकाशित किया जाएगा। इस वार्ता में मुख्य रूप से: छात्र आजसू के रांची विश्वविद्यालय अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला ,राहुल तिवारी,ओम वर्मा,अजीत कुमार सिंह, ेएमएमएम से तालकेश्वर महतो, अमन तिवारी, एबीवीपी से नीरज कुमार, संजय कुमार, मदन महतो, निरंजन महतो, त्रिभुवन सही, अंकित कुमार,अमिताभ कुमार के अलावा कई सदस्य मौजूद थे।

Spread the love