रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने वाले तीन  आरोपी गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

शिकारीपाड़ा दुमका: शिकारीपाड़ा थाना अंतर्गत स्थित पत्थर खदान मालिक राम सोरेन से अज्ञात अपराधकर्मीयों द्वारा रंगदारी ते रुप में 50 लाख (पच्चास लाख) रुपया की मांग की गई और नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दिया गया। जिस पर शिकारीपाड़ा थाना कांड दर्ज किया गया ।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दुमका द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर, दुमका के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटना में संलिप्त तीन अभियुक्त बड़का मुर्मू (27) वर्ष, लखीराम मुर्मू उर्फ बाबु कुड़ा उर्फ हुक्कु ( 33) वर्ष, जोसेफ हेम्ब्रम उर्फ ताला उर्फ दारोगा (30) वर्ष सभी थाना-शिकारीपाड़ा जिला-दुमका को विधिवत् गिरफ्तार किया गया। उक्त तीनों अभियुक्तों ने घटना को अंजाम देने में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किये है। अभियुक्तों के अपराध स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर रंगदारी मांगने में इस्तेमाल किया गया मोबाईल फोन जप्त किया गया।

Spread the love